sarfaraz khan ipl 2025
IPL 2025 में होगी सरफराज खान की वाइल्डकार्ड एंट्री, 30 करोड़ की कीमत लेकर इस टीम के लिए खेलते आयेंगे नजर!

Sarfaraz Khan: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब बस 3 महीने का समय बचा हुआ है. आईपीएल 2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन किया गया था, इस दौरान सभी टीमो ने अपनी-अपनी टीम बना ली है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, लेकिन इन खिलाड़ियों में से कुछ को आईपीएल 2025 में खरीददार मिल सकता है.

इन खिलाड़ियों में एक नाम भारत के ब्रेडमैन कहे जाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का है. सरफराज खान को पिछले 2 आईपीएल सीरीज से कोई खरीददार नही मिला है और अब रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 में सरफराज खान खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

आईपीएल 2025 में Sarfaraz Khan की हो सकती है वाइल्डकार्ड एंट्री

आईपीएल 2025 में सरफराज खान की वाइल्डकार्ड एंट्री हो सकती है. खबरों की मानें तो उनके संपर्क में कुछ आईपीएल टीमो के मालिक हैं, जिन्होंने सरफराज खान को बोला है कि वो आईपीएल 2025 के लिए अपनी तैयारी जारी रखें, जल्द ही सरफराज खान के आईपीएल 2025 में शामिल होने की अधिकारिक पुष्टि हो सकती है.

न्यूज 24 स्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स की मानें तो सरफराज खान पर जल्द ही मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया जा सकता है. न्यूज 24 स्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स की मानें तो सरफराज खान ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है, उन्होंने रणजी ट्रॉफी के साथ ही साथ टी20 फ़ॉर्मेट में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है.

सरफराज खान अब तक आईपीएल में 3 टीमो के लिए खेल चुके हैं, उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत विराट कोहली के कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ शुरू की थी, लेकिन विराट कोहली ने उन्हें फिटनेस की वजह से टीम से बाहर रखने का फैसला किया और फिर सरफराज खान पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 खेलने लगे.

पंजाब किंग्स के बाद वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने रन भी बनाए, लेकिन जब से दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें बाहर किया है, तब से अब तक उन्हें कोई दूसरा खरीददार नही मिला. अब खबरें आ रही हैं कि सरफराज खान आईपीएल 2025 में फिर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

आईपीएल में कैसा रहा है Sarfaraz Khan का प्रदर्शन

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने आईपीएल 2015 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत आरसीबी के साथ किया, इसके बाद उन्होंने 3 सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेला और उसके बाद 2 सीजन वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने 2 सीजन में 10 मैच खेले थे. इस दौरान 2 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने 10 मैच में 144 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत सिर्फ 14.4 का रहा है.

आईपीएल में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने कुल 50 मैच खेले और इन 50 मैचों में उन्होंने 22.50 की औसत से 585 रन बनाए, इन 50 मैचों 37 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इस दौरान सिर्फ 1 बार वो 50 रनों की पारी खेल सके हैं. सरफराज खान ने 67 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है, जो उन्होंने 2019 में पंजाब किंग्स के लिए लगाया था.

ALSO READ: Indian Cricketers: बैंक में नौकरी करते हैं भारत के ये 5 क्रिकेटर, जानिए कितनी है सैलरी