भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं तो वही राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले संजू सैमसन को लेकर के इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल संजू की घरेलू टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए संजू को ड्राप कर पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। जिसके पीछे यह बड़ी वजह सामने आ रही है
संजू सैमसन और सचिन बेबी को दिखाया बाहर का रास्ता
दरअसल संजू सैमसंग की घरेलू टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए ओमान का दौरा करना है। जिसके लिए 16 सदस्य टीम का ऐलान भी किया गया है केरल ने संजू सैमसन और सचिन को टीम में शामिल नहीं किया है। जिसके पीछे की वजह यह दोनों ही स्टार खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग खेलने में व्यस्त हैं। जिसके चलते वह इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। जहां संजू राजस्थान की कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं सचिन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है।
केरल टीम को करना है ओमान का दौरा
संजू सैमसन की गैर मौजूदगी में केरल टीम को 20 से 26 अप्रैल तक आईसीसी रैंकिंग में 17 वे नंबर पर मौजूद ओमान टीम ओमान का दौरा करना है। इस दौरान केरल की टीम मेजबानों के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। केसीबी 15 से 18 अप्रैल तक तिरुवनंतपुरम में एक पारी सीरीज ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित करेगा। केरल ने 2024-25 में अपने घरेलू सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है तो वही रणजी ट्रॉफी के वह फाइनल में भी पहुंचे थे। लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसके चलते वह ग्रुप स्टेज से ही टीम से बाहर हो गए।
ओमान दौरे के लिए केरल क्रिकेट की 16 सदस्य टीम
रोहन एस कुन्नुम्मल, अहमद इमरान, सलमान निज़ार, मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), शौन रोजर, गोविंद देव डी पाई, अभिषेक पी नायर, अब्दुल बासित पी ए, अक्षय मनोहर, शरफुद्दीन एन एम, निधीश एम डी, बासिल एन पी, ईडन एप्पल टॉम, श्रीहरी एस नायर, बिजू नारायणन एन, मानव कृष्णा.