इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं लें रहा है। एक के बाद एक फ्रेंचाइजी के किसी न किसी खिलाड़ी की चोटिल होने की खबरें सामने आ रही है। लेकिन इस बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए खुशखबरी सामने आई है। टीम में चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो चुके बल्लेबाज का स्वास्थ्य अपडेट एनसीए ने दिया है। रियान पराग की अब कप्तानी से छुट्टी हो सकती है.
राजस्थान रॉयल्स में रियान पराग नहीं यह खिलाड़ी होगा कप्तान
राजस्थान रॉयल्स टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन को अब विकेटकीपिंग करने के लिए क्लीन चिट मिल चुकी है। बता दे कि संजू अपनी उंगली की चोट की वजह से आईपीएल के मुकाबले में अभी तक विकेटकीपिंग नहीं कर पा रहे थे। इतना ही नहीं संजू की जगह रियान पराग को कप्तानी भी सौंप गई थी। जिसमें राजस्थान को तीन मुकाबले खेलते हुए दो में हार का सामना करना पड़ा था। चोटिल होने के चलते वह इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर ही टीम में बल्लेबाजी कर रहे थे । लेकिन अब एनसीए ने संजू को पूरी तरीके से फिट बताया है।
राजस्थान टीम की तरफ से बड़ा बयान
राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेट कीपिंग बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी संभालने वाले संजू सैमसन को उनकी मेडिकल टीम ने काफी सोचने समझने के बाद फिट घोषित कर दिया है। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बयान भी आया है और उन्होंने कहा है कि,
‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को रिकवरी के बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से मंजूरी मिल गई है। मेडिकल टीम द्वारा उनकी फिटनेस का गहन मूल्यांकन करने के बाद सैमसन को मंजूरी मिली है।’
पंजाब के साथ होगी अगली भिड़ंत
बता दे कि संजू बतौर कप्तान अपना पहला मुकाबला शनिवार को चंडीगढ़ के मुल्लापुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान की टीम अपने ख़राब प्रदर्शन के चलते जो अभी प्वाइंट टेबल में 9 नंबर पर है। वह संजू की अगुवाई में क्या कमाल करती है।