पिछले काफी समय से संजू सैमसन को लेकर के काफी सारी रिकॉर्ड रिपोर्ट सामने आ रही है। जिनमें यह कहा जा रहा था कि वह आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स टीम का साथ छोड़कर किसी और टीम का दामन थाम सकते हैं। इतना ही नहीं मीडिया में तो खबरें यह भी थी कि वह जल्द ही राजस्थान का साथ छोड़कर पांच बार की विजेता सीएसके को ज्वाइन कर सकते हैं।
संजू सैमसन को लेकर सामने आई बड़ी खबर
दरअसल इन दोनों संजू सैमसन को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आईपीएल राजस्थान रॉयल्स का संजू सैमसन जहां साथ छोड़ने का मन बना रहे हैं तो वही क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका दवा भी किया है। जिसके मुताबिक राजस्थान के कप्तान 10 साल बाद इस टीम को छोड़ने का मन बना चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धाकड़ बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स टीम के मैनेजमेंट को औपचारिक तौर पर उन्हें ट्रेन या रिलीज करने के लिए भी कह दिया है।
खुद राजस्थान रॉयल्स का साथ नहीं छोड़ सकते हैं संजू सैमसन
दरअसल नियमों के मुताबिक संजू सैमसन खुद फैसला लेकर राजस्थान टीम का साथ नहीं छोड़ सकते हैं। ऑक्शन में खरीदे जाने या रिटेन किए जाने के बाद कोई प्लेयर 3 साल तक फ्रेंचाइजी के साथ अनुबंध हो जाता है। इसलिए सैमसंग को रिलीज करने या किसी अन्य टीम के साथ ट्रेन का फैसला सिर्फ और सिर्फ राजस्थान की टीम ही ले सकती है। मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक राजस्थान फ्रेंचाइजी के साथ सैमसंग का अनुबंध 2027 सीजन के बाद समाप्त हो रहा है।
सीएसके के साथ जुड़ चुका है संजू सैमसन का नाम
आईपीएल 2025 के समापन के बाद सही संजू सैमसन का नाम ट्रेंड कर रहा है। इतना ही नहीं कहा तो यह भी किया जा रहा है कि संजू सैमसंग जल्दी सीएसके टीम का भी हिस्सा बन सकते हैं। सीएसके का मैनेजमेंट सैमसंग को धोनी के फ्यूचर रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देख सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी और गायकवाड अभी चेन्नई में है। उन्हें पिछले एक सप्ताह में सीएसके के हाई परफार्मेंस सेंटर के अभ्यास करते हुए भी देखा गया है। सीएसके अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है की बैठक में संजू सैमसन के नाम की चर्चा हुई थी या नहीं।