Sanju Samson: मौजूदा समय में क्रिकेट जगत में कई बेहतरीन और रोमांचक टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं। इन टूर्नामेंट को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में 5 जुलाई को केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन को तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए गए प्लेयर ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जबरदस्त बोली लगाई गई। जिसमें भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के ऊपर फ्रेंचाइजियों ने काफी ज्यादा पैसों की बोली लगाई।
इस ऑक्शन के बाद केरल क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम शामिल हो गया है। जानकारी के लिए बता दें की केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम का हिस्सा बने है। जिसमें वह बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
फ्रेंचाइजी ने Sanju Samson पर उड़ा दिए दिए 50 प्रतिशत
प्लेयर ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को 50 लाख रुपए दिए गए थे। लेकिन कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपनी टीम में शामिल करने के लिए इस रकम से 50 फ़ीसदी ज्यादा के पैसे टीम मैं शामिल होने वाले खिलाड़ियों को खरीदने में खर्च कर दिए हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर कोच्चि ब्लू टाइगर कि टीम ने संजू सैमसन पर कितने की बोली लगाकर टीम में शामिल किया है।
इस टीम ने लगाई संजू सैमसन पर बड़ी बोली :
केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के लिए आज यानी की 5 जुलाई 2025 को प्लेयर ऑक्शन की प्रक्रिया की गई। जिसमें सभी फ्रेंचाइजी को 50-50 लाख रुपए दिए गए थे। लेकिन इस ऑक्शन में सभी टीम भारतीय टीम के खिलाड़ी Sanju Samson विकेटकीपर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी बोली लग रहे थे।
एक समय ऐसा आया जब संजू सैमसन त्रिशूर टाइटन्स की टीम का हिस्सा ही बनने वाले थे लेकिन तभी कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने संजू सैमसन पर सबसे ज्यादा बोली यानी की 26. 80 लाख की बोली लगाकर संजू सैमसंग को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। इससे पहले त्रिशूल टाइटंस ने संजू सैमसन पर 20 लाख की बोली लगा दी थी लेकिन वह संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने में असफल रहे।
2024 में मिले था महज इतना रकम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लीग के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेयर ऑप्शन में मात्र 5 लाख रुपये के बेस प्राइस पर शामिल किया गया था। लेकिन वह सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। वहीं बीते साल यानी की 2024 में इस लीग का पहला सीजन खेला गया था जिसमें संजू सैमसन ब्रांड एंबेसडर बने थे।
बेहतरीन है संजू सैमसन का T20 करियर
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के T20 प्रारूप के प्रदर्शन की बात करें तो वह काफी बेहतरीन रहा है। बीते कई सालों से इंडियन प्रीमियर लीग में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संभालते हुए आ रहे हैं जिसमें उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। बता दे कि संजू सैमसन ने अभी तक T20 प्रारूप में कुल 304 मैच खेले हैं। इन मैचों में संजू सैमसन ने 29.68 की औसत से अपने खाते में कुल 7629 रन जोड़े हैं। इन 304 मैचों में खिलाड़ी ने 6 बार शतक और 48 बार अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया है।
ALSO READ:Asia Cup 2025 में टीम इंडिया हुई फाइनल, टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह, हार्दिक बने उपकप्तान