Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 6 6 6 6….. एशिया कप से पहले SANJU SAMSON की आई आंधी, चौके-छक्के की बारिश, शतक के बाद ठोका तूफानी अर्धशतक

6 6 6 6 6..... एशिया कप से पहले SANJU SAMSON की आई आंधी, चौके-छक्के की बारिश, शतक के बाद ठोका तूफानी अर्धशतक
6 6 6 6 6..... एशिया कप से पहले SANJU SAMSON की आई आंधी, चौके-छक्के की बारिश, शतक के बाद ठोका तूफानी अर्धशतक

क्रिकेट के मैदान पर SANJU SAMSON का बल्ला जमकर गरज रहा है। एशिया कप से पहले ही SANJU SAMSON मैदान में विराट कोहली की तरह बटोरते हुए दिखाई दे रहे हैं। पिछले मुकाबले में ताबड़तोड़ ठोकने के बाद एक बार फिर से SANJU SAMSON ने आक्रामक पारी खेली है। जिसमें उन्होंने चौके और छक्कों की झड़ी सी लगा दी है। हालांकि उनका प्रदर्शन देखने के बाद उनको एशिया कप कीप प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना नामुमकिन सा दिखाई दे रहा है। एक बार SANJU SAMSON ने फिर से क्रिकेट के मैदान में धमाकेदार अंदाज से अपना अर्धशतक पूरा किया है।

कोच्चि ब्लू टाइगर्स का हिस्सा है SANJU SAMSON

दरअसल केरल क्रिकेट लीग में SANJU SAMSON कोच्चि ब्लू टाइगर्स टीम के लिए खेल रहे हैं। हालांकि टीम की कप्तानी उनके भाई आने की सैम सैमसंग के हाथों में है। वही संजू ने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभाली है। इस बार वह पहले कुछ समय तक आराम से खेलते हैं। लेकिन बाद में उन्होंने मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी हैं।

30 गेंद पर पूरा किया अर्धशतक

SANJU SAMSON ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 30 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 62 गेंदों पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और पांच छक्के देखने को मिले। भारत को अगले महीने एशिया कप खेलना है और इसके लिए संजू सैमसन का सिलेक्शन बीसीसीआई ने किया है। लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। या नहीं यह इस बात पर खतरा मंडरा रहा है। लेकिन जिस तरीके से संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे हैं। उसको देखकर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना आसान नहीं होगा।

एक शतक के साथ दो अर्धशतक लगा चुके हैं संजू सैमसन

केरला प्रीमियर लीग में संजू सैमसन अब तक एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। यह सारे रान ओपनिंग करते हुए ही संजू सैमसन ने लगाए हैं हालांकि अगर संजू सैमसन को सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी नहीं दी गई तो उन्हें निचले क्रम में भी बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। उनका खेलना भी लगभग तय है। ऐसे में क्या कंबीनेशन सूर्यकुमार यादव बैठाएंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

Read More : 6 6 6 6 6 4 …..एशिया कप से पहले Sanju Samson का आया कोहराम, सामने था 236 रन, 41 गेंद में शतक ठोक दिला दी जीत

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...