19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे (Zimbabwe National Cricket Team) के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू और 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को अब तक भारत (Team India) के लिए 30 टी20 और 16 वनडे मैच ही खेलने का मौका मिला है. हालांकि अब तक लगभग 9 सालों में इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं की है.
संजू सैमसन (Sanju Samson) को जब भी टीम इंडिया में मौका मिलता है, वो फ्लॉप साबित होते हैं और उसके बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. पिछले 9 सालों से टी20 में यही चल रहा है और अब वनडे में भी उनके साथ यही हो रहा है. लगातार टीम इंडिया से अंदर-बाहर होने के बाद संजू सैमसन ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
Sanju Samson को कम तवज्जो वाले मैचों में ही मिलता है मौका
संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ चयनकर्ता कभी सीरियस नजर नहीं आते हैं, अगर भारत (Team India) को वनडे विश्व कप खेलना है, तो इस दौरान संजू सैमसन को टी20 टीम में जगह मिलता है, वहीं अगर भारत को टी20 विश्व कप खेलना है, तो संजू सैमसन को वनडे टीम में मौका मिलता है.
खासकर संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारत की बी टीम के साथ ही मौका मिलता है, जब टीम इंडिया को कमजोर टीमों के खिलाफ खेलना हो और टीम में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे खिलाड़ी आराम पर हों.
आईपीएल में संजू सैमसन शानदार प्रदर्शन करते हैं और भारतीय टीम में उसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें जगह दी जाती है, लेकिन जैसे ही वो टीम इंडिया के लिए खेलते हैं उनका फ्लॉप शो जारी हो जाता है, जिसके बाद अगली सीरीज से उन्हें बाहर होना पड़ता है, तो वहीं कई बार टीम संयोजन की वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ता है.
संजू सैमसन के आखिरी वनडे मैच की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 21 दिसम्बर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका के पार्ल में खेला था. इस वनडे सीरीज में उनके बल्ले से शतकीय पारी भी निकली थी, लेकिन उसके बाद जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें टीम में मौका मिला तो कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया.
वहीं आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करके तो संजू सैमसन ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की टीम में जगह तो बना ली थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे पहले ऋषभ पंत को रखा और उन्हें टी20 विश्व कप के दौरान कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. संजू सैमसन ने अब टीम इंडिया से लगातार नजरअंदाज होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
Sanju Samson ने लगातार नजरअंदाज किए जाने पर तोड़ी चुप्पी
संजू सैमसन (Sanju Samson) हाल ही में केरल क्रिकेट लीग के उद्घाटन समारोह में पहुंचे, जहां उनसे श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में नजरअंदाज किए जाने को लेकर सवाल पूछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए संजू सैमसन ने कहा कि
“टीम का प्रदर्शन मेरे लिए ज्यादा मायने रखता है. मै सिर्फ अपने जीवन में चीजों को नियंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित करता हूँ. जब भी मेरा चयन होगा, मैं खेलने जाऊंगा. बस इतना ही है!”
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आगे अपने बयान में कहा कि
“आखिरकार हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो बस चीजों को सकारात्मक रूप से लेने का प्रयास करता है. संजू ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने को लेकर कहा कि पिछले 3-4 महीने मेरे लिए सबसे बेहतरीन रहे. विश्व कप टीम का हिस्सा बनना सपने के सच होने जैसा है. मेरी इच्छा थी कि मैं अपना अंतिम वनडे वर्ल्ड कप खेलूं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एहसास हुआ कि ये आसान काम नहीं था.”