ऋषभ पंत

मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली। जहां लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए तो वहीं पंजाब की टीम ने बहुत ही आसानी से इस लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत भी बल्ले से फ्लॉप रहे और सीजन की अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में हार के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका का कप्तान ऋषभ पंत को फटकार लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं पंत

लखनऊ सुपर जॉइंट को लगातार एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लखनऊ की टीम के लिए सबसे चिंताजनक बात ये है कि टीम के कप्तान ऋषभ पंत अपनी खराब फार्म से जूझ रहे हैं। जहां पंजाब के खिलाफ पंत ने केवल दो रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया तो वही पहले मैच में भी वह 15 रन बनाने में कामयाब हुए। लेकिन दूसरे मुकाबले में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

आईपीएल के सबसे महंगे कप्तान खरीदने के बाद संजीव गोएंका ने पंत से किये सवाल

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत पर पानी की तरह पैसा पाया है। संजीव गोयनका ने खिलाड़ी को 27.75 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है। लेकिन लगातार ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन की वजह से संजीव काफी गुस्से में है और मैदान पर पंत को डांटे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है। जब संजीव का इस तरीके के रिएक्शन सामने आए हो इससे पहले भी केएल राहुल को मैदान पर डांट फटकार लगाते हुए दिखाई दे चुके हैं।

केएल राहुल को भी सुनाई थी खरी खोटी

सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका की यह फोटोस काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिस पर फैंस अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ फैंस को उनकी ये तस्वीरें देखकर केएल राहुल की याद आ गयी हैं तो वहीं कुछ फैंस उनके इस बर्ताव को सही बता रहे हैं। बता दें पिछले सीजन में संजीव गोयनका केएल राहुल के साथ भी इस तरीके का बर्ताव करते हुए दिखाई दे चुके हैं।