भारत (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी, पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बेटा समित द्रविड़ (Samit Dravid) भी अपने पिता के पग चिन्हों पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने रविवार (18 अगस्त) को बेंगलुरु (Bengaluru) में महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2024 टूर्नामेंट (Maharaja Trophy KSCA T20 Tournament 2024) में अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया.
पहले मैच में ये खिलाड़ी सिर्फ 7 रन बनाकर ही आउट हो गया था, लेकिन टूर्नामेंट के सातवें मैच में गुलबर्गा मिस्टिक्स (Gulbarga Mystics) के खिलाफ मैसूर वॉरियर्स (Mysore Warriors) के लिए बल्लेबाजी करते हुए समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने सभी को अपने बल्लेबाजी का लोहा मनवाया.
करुण नायर के साथ मिलकर Samit Dravid ने की विस्फोटक बल्लेबाजी
समित द्रविड़ (Samit Dravid) जिस समय बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे उस समय उनकी टीम मैसूर वॉरियर्स संघर्ष करते हुए नजर आ रही थी. मैसूर वॉरियर्स अपने शुरुआती 2 विकेट सिर्फ 18 रनों पर ही गंवा चुकी थी, इसके बाद समित द्रविड़ ने करुण नायर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम को मुसीबत से उबारा.
समित द्रविड़ ने 24 गेंदों पर एक छक्के और चार चौकों की मदद से 33 रन बनाए वहीं अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने 35 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. वहीं मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर जगदीश सुचित ने 13 गेंदों पर चार छक्कों और 2 चौकों की मदद से 40 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत मैसूर वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए.
Samit Dravid की टीम को करना पड़ा हार का सामना
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुलबर्गा मिस्टिक्स ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की और मैसूर वॉरियर्स को इस मैच में 3 विकेट से शिकस्त दी. गुलबर्गा मिस्टिक्स के लिए स्मरण आर ने नाबाद शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
गुलबर्गा मिस्टिक्स के लिए देवदत्त पडिक्कल सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, लेकिन टीम ने स्मरण आर और प्रवीण दुबे के शानदार पारी की बदौलत अंतिम गेंद पर मैसूर वॉरियर्स को 3 विकेट से शिकस्त देकर मैच अपने नाम किया. इस दौरान स्मरण आर ने 60 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, तो वहीं प्रवीण दुबे ने 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.