Sam Billings: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 27 बेकसूर लोगों की जान गई थी। वहीं 17 लोग घायल भी हुए थे। इस हमले के बाद पुरे देश में गुस्से का माहौल देखा गया था। इसके बाद अब भारत सरकार ने आतंकी हमले के जवाब में आतंकियों के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” लॉन्च करते हुए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की और जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर भी हवाई हमला कर दिया हैं।
इसके बाद इंग्लैंड का यह क्रिकेटर बेहद डरा हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस डर को भी सबके सामने रखा है।
सोशल मीडिया पर छाया इस खिलाड़ी का पोस्ट
Praying India and Pakistan situation deescalates asap 🙏🏼
— Sam Billings (@sambillings) May 6, 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जवाबी कार्यवाही की है। जिसके बाद इंग्लैंड का क्रिकेटर डर गया है।
सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने एक्स एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जल्दी से जल्द खत्म करने की प्रार्थना है। बता दें कि इंग्लैंड के इस खिलाड़ी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
पीसीएल का हिस्सा हैं Sam Billings
इन दिनों सैम बिलिंग्स (Sam Billings) पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले सैम बिलिंग्स ने आईपीएल और पीसीएल में कौन सी लीग बेहतर है। इसको लेकर के अपनी राय भी व्यक्त की थी और आईपीएल को बेहतर बताया था इंग्लैंड क्रिकेटर ने कहा था कि
“आईपीएल के ग्लैमर के आगे पीसीएल कुछ भी नहीं है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि पीसीएल ही नहीं बल्कि दुनिया का कोई और दूसरा T20 टूर्नामेंट आईपीएल के सामने काफी छोटा है।”
सैम बिलिंग्स का क्रिकेट करियर
बात अगर इस समय इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स के करियर की की जाए, तो खिलाड़ी ने अब तक 360 T20 मुकाबलें खेलते हुए 6997 रन बनाए हैं, जिसमें सेम बिलिंग्स के 20 शतक और 35 अर्धशतक भी शामिल है। हाल फ़िलहाल यह खिलाड़ी पाकिस्तानी सुपर लीग्स खेलने में व्यस्त हैं।