Sachin Tendulkar: क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले चुके हो। लेकिन वह क्रिकेट से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी गतिविधि पर अपनी नजर बनाए रखते हैं। इतना ही नहीं आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस टीम के मेंटॉर भी है। अब हाल ही में तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आईपीएल अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 का चयन किया है। सचिन द्वारा चुनी गई अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और मुंबई इंडियंस टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को भी जगह नहीं मिली है। सचिन (Sachin Tendulkar) की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मिला है मौका आइयें डालते हैं एक नजर।
Sachin Tendulkar की प्लेइंग 11 में ओपनिंग बल्लेबाज
भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। जिसमें उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर जोस बटलर और शिखर धवन को मौका दिया है। हालाकिं सचिन ने मिडिल ऑर्डर में यानी कि नंबर तीन के लिए केएल राहुल का चयन किया है। केएल राहुल ने आईपीएल में काफी अच्छे रन बनाए हैं जो सचिन को पसंद भी आया है।
मिडिल ऑर्डर्स के साथ में ऑल राउंडर्स खिलाड़ियों को मौका
सचिन ने नंबर चार के लिए गुजरात टाइटस टीम के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या को जगह दी है। बता दें कि सचिन ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या को ही टीम का कप्तान बनाया है। इतना ही नहीं सचिन ने हार्दिक की कप्तानी की भी तारीफ की है। हालांकि सचिन की टीम में डेविड मिलर और लियाम लिविंगस्टोन को भी चुना गया है। इसी के साथ ही सचिन ने दिनेश कार्तिक को भी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है।
गेंदबाजी यूनिट में शामिल हुए यह खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी यूनिट को काफी स्ट्रांग बनाया है उन्होंने अफगानिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज राशिद खान के साथ भारत के मोहम्मद शमी और यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी है। तो वही सचिन कप बेस्ट प्लेइंग 11 मे युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है।
Sachin Tendulkar द्वारा चुनी गई बेस्ट प्लेइंग 11
शिखर धवन, जॉस बटलर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (Captain), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राशिद खान, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह