इंडियन प्रीमियर लीग में पांच बार जीत का ताज पहनने वाली सीएसके का प्रदर्शन इस सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप दिख रहा है। टीम के बल्लेबाजी क्रम से लेकर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस भी फैंस को निराश कर रही है। मुंबई के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने के बाद टीम इस सीजन में एक भी मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हुई है।
केकेआर के खिलाफ भी चेन्नई को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। सीएसके की टीम की हालत प्वाइंट्स टेबल पर भी काफी खराब है। वही टीम के कप्तान ऋतुराज भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि वह चर्चा में आ गए हैं।
क्या सोशल मीडिया पर धोनी को किया अनफॉलो
सोशल मीडिया पर इस समय एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है कि क्या ऋतुराज ने धोनी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। दरअसल जहां कुछ क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि ऋतुराज धोनी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे या नहीं इस बात का कोई भी सबूत नहीं है। ऐसे में कप्तानी जाने के बाद अब यह बात बस इस समय इसलिए हाईलाइट हो रही है क्योंकि हाल ही में ऋतुराज गायकवाड चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद शेष बचे मैचों में एम एस धोनी सीजन की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात कोई सबूत नहीं मिला है.
राजस्थान टीम के खिलाफ चोटिल हुए थे ऋतुराज
दरअसल ऋतुराज को 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। तुषार देशपांडे की गेंद उनकी कोहनी में लगी इसके बाद भी गायकवाड़ ने मैदान पर अपने बल्लेबाजी को जारी रखा और उसे मैच में उन्होंने 63 रन बनाए। ऋतुराज ने 5 अप्रैल को भी चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेला और 8 अप्रैल को भी पंजाब के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरे। लेकिन स्कैन के बाद उनकी चोट को गंभीर पाया गया जिसकी वजह से वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
केकेआर के आगे चेन्नई की शर्मनाक हार
11 अप्रैल को चेन्नई के घरेलू मैदान पर सीएसके और केकेआर के बीच जोरदार देखने को मिली। जहां सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 103 ही रन बनाए। तो वही इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी कोलकाता की टीम ने 8 विकेट रहते हुए ही आसानी से इस मैच को जीत लिया।
ALSO READ:CSK vs KKR: 1 गेंद पर जडेजा ने लुटाये 9 रन, 54 के औसत से डाला ओवर, रिंकू सिंह ने जमकर धोया