Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली केकेआर (KKR) से होगा. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की लगभग 650 दिनों बाद बतौर कप्तान वापसी हो रही है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बतौर कप्तान अपना अंतिम आईपीएल 2023 फाइनल खेला था, जहां चेन्नई ने गुजरात को हराकर फाइनल जीता था,
इसके बाद से टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथो में थी, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में चोटिल होकर अब वो टीम से बाहर हो चुके हैं. इसके साथ ही उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी को टीम का नया कप्तान बना दिया गया है.
आईपीएल 2025 से बाहर होने पर Ruturaj Gaikwad ने तोड़ी चुप्पी
आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद सीएसके के पूर्व कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. ऋतुराज गायकवाड़ ने कुछ ऐसा कहा है, जिसे महेंद्र सिंह धोनी पर तंज के रूप में देखा जा रहा है. सीएसके के पूर्व कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस दौरान कहा कि
“मुझे काफी दुख हो रहा है कि मैं आगे का आईपीएल नहीं खेल पाऊंगा. मुझे चोट लगी है. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. हम शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे. लेकिन अब कमान युवा विकेटकीपर के हाथों में हैं. उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे. मैं टीम का समर्थन करना जारी रखूंगा. मैं डगआउट में बैठकर टीम का सपोर्ट करूंगा.”
सीएसके मैनेजमेंट ने Ruturaj Gaikwad पर कही थी ये बात
ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने इस पर जानकारी दी थी. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस दौरान कहा था कि
“ऋतुराज गायकवाड़ को पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहनी में चोट लगी थी, बाद में स्कैन पर पता चला कि उसमे फ्रैक्चर है, ऐसे में अब वो बाकि बचे आईपीएल में हिस्सा नही ले सकेंगे, उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.”
वहीं रिप्लेसमेंट के बारे में बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि
“हम रिप्लेसमेंट पर विचार करेंगे. हमारे पास टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ समय से हमारे साथ हैं, इसलिए हम पहले टीम के भीतर से ही विचार करेंगे, लेकिन, हां यह देखने का एक अवसर है कि हम आने वाले सालों में टीम को कैसे बेहतर बना सकते हैं.”