SA vs IND के बीच चल रही टी20 सीरीज अब बेहद रोमांचक हो गई है। पहले मैच में टीम इंडिया ने तो वहीं दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत मिली। जिसके कारण ही अब सीरीज बराबरी पर है। इस सीरीज SA vs IND में एक नया भूचाल आया है। दरअसल तीसरे टी20 मैच का समय अब बदल दिया गया है। तीसरा मैच 7:30 बजे शुरू नहीं होने वाला है।
बदल गया SA vs IND सीरीज के तीसरे मैच का समय
भारतीय टीम भले ही दूसरे टी20 मैच में फेल हो गई हो लेकिन वो तीसरे मैच में वापसी आसानी से कर सकते हैं। सूर्यकुमार यादव की टीम वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। SA vs IND सीरीज का दूसरा मैच 7:30 बजे खेला गया था, लेकिन तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में 8:30 बजे खेला जाएगा। जहाँ पर दोनों ही टीमें जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाने का पूरा प्रयास करेगी।
टीम इंडिया के बल्लेबाज पिछले मैच में बुरी तरह से फेल हो गए थे, जिसके कारण ही अब कप्तान सूर्यकुमार यादव अभिषेक शर्मा को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। उनकी जगह रमनदीप सिंह को प्लेइंग 11 में पहली बार मौका मिल सकता है। जिसके कारण तिलक वर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है। वहीं संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को इस मैच में रन बनाना होगा।
गेंदबाजी में दोनों ही टीमें कर रही हैं कमाल का प्रदर्शन
वरूण चक्रवर्ती ने बतौर गेंदबाज इस सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। सिर्फ 2 मैच की 8 ओवर में उन्होंने 8 विकेट लेकर खुद को फिर से साबित कर दिया है। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने भी 4 विकेट अपने नाम किया है। अर्शदीप सिंह पहले 2 मैच में डेथ ओवरों में उतने प्रभावी नहीं नजर आए हैं।
जिसके कारण ही टीम उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद लगा रही है। आवेश खान, हार्दिक पांड़या और अक्षर पटेल को बतौर गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करना होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने पिछले मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसे वो तीसरे टी20 मैच में भी जारी रखना चाहेंगे।