Riyan Parag: 'इस हार का दोषी सिर्फ...', जीता मैच हारने के बाद भड़के कप्तान रियान पराग, सबसे सामने हराने वाले खिलाड़ी का लिया नाम
Riyan Parag: 'इस हार का दोषी सिर्फ...', जीता मैच हारने के बाद भड़के कप्तान रियान पराग, सबसे सामने हराने वाले खिलाड़ी का लिया नाम

Riyan Parag: आईपीएल 2025 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मान सिंह स्टेडियम में दोनों टीम के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान के कप्तान Riyan Parag ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफ से ऋषभ पंत एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप नजर आये. लेकिन फिर भी लखनऊ के तरफ से एडन मारकरम ने 60 रन की जबरदस्त पारी खेली.

वही आयुष बडोनी ने 50 रन और अंतिम में अब्दुल समद ने 10 गेंद में 30 रन की जबरस्त पारी खेली और LSG 180 रन बनाने में सफल रही. जवाब में राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन शुरुआत की इसके बावजूद टीम को महज 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद टीम के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) भड़क गए.

‘इस हार का दोषी सिर्फ…’, Riyan Parag ने सबके सामने ठहराया दोषी

यह मैच हर तरफ से राजस्थान आराम से जीत रही थी लेकिन मैच में अचानक 20वें ओवर में हार मिली. कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने इस हार का दोषी भी खुद को ठहराया. उन्होंने कहा कि,

“भावनाओं को व्यक्त करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है, हमें नहीं पता कि हमने क्या गलत किया. हम 18-19वें ओवर तक खेल में थे मुझे शायद इसे 19वें ओवर में ही खत्म कर देना चाहिए था, मैं खुद को दोषी मानता हूँ.

हमें बस 40 ओवर तक एक साथ मिलकर एक खेल खेलना है, तभी हम जीत सकते हैं। हमने (गेंद से) वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था, हमें लगा कि हम उन्हें 165-170 पर रोक लेंगे। सैंडी (संदीप शर्मा) भाई पर भरोसा किया जा सकता है, उनका केवल एक ही खेल खराब रहा है। समद ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमें उस लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था। आज का दिन एकदम सही था, विकेट के बारे में कोई शिकायत नहीं है। हम सही थे, बस कुछ गेंदें आपको आईपीएल गेम में हार का सामना करवा सकती हैं।

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल का कटा पत्ता, अब युवा खिलाड़ी करेगा टेस्ट में ओपनिंग!