आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भले ही इस लीग का हिस्सा हो। लेकिन उनका पूरा ध्यान भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी सीरीज इंग्लैंड पर टिका हुआ है। 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। जिसके लिए रोहित अभी से रोहित चिंता में दिखाई दे रहे हैं। इस बीच रोहित ने टीम के दो खिलाड़ियों को लेकर के अपनी चिंता को जाहिर किया है।
रोहित इन 2 खिलाड़ियों को लेकर चिंतित, इंग्लैंड के खिलाफ चाहते है टीम इंडिया में
दरअसल टीम इंडिया के निमित्त गुप्ता रोहित शर्मा हाल ही में बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट में दिखाई दिए थे। इस पॉडकास्ट पर भारत के कप्तान ने टीम इंडिया के दो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को लेकर अपनी चिंता ताहिर की उन्होंने कहा कि
“जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का फिट होना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह दोनों गेंदबाज बिना किसी फिटनेस की समस्या के साथ आईपीएल 2025 का यह सीजन पूरा करेंगे और इंग्लैंड दौरे के लिए भी पूरी तरह से फिट रहेंगे। हम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
ऑस्ट्रेलिया में खली थी शमी की कमी
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच हारने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी हार का सामना करना पड़ा था। इन सभी मैचों में मोहम्मद शमी नहीं थे टीम इंडिया कौन की काफी कमी भी महसूस हुई थी शमी के नहीं होने की वजह से जसप्रीत बुमराह पर काफी ज्यादा प्रेशर पड़ गया था उन्हें लगातार लंबे स्पेल डालने पड़ रहे थे। जिसकी वजह से बुमराह भी आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे।
रोहित शर्मा ही संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
हाल ही में रोहित शर्मा किस बयान से यह बात तो साफ हो चुकी है कि वह न सिर्फ इंग्लैंड का दौरा करेंगे। बल्कि टेस्ट मैचों में अभी भी टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि बीच में इस तरह की रिपोर्ट्स भी सामने आई थी जिसमें कहा था कि खराब प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर किया जा सकता है। लेकिन पॉडकास्ट से यह बात बिल्कुल साबित हो चुकी है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।