Rohit Sharma: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है. हालांकि फैंस हमेशा से ही आईपीएल 2025 से जुड़ी खबर जानने को लेकर उत्साहित रहते हैं. ऐसे में हम आपको आईपीएल से जुड़ी हर खबर पहुंचाना चाहते हैं. आईपीएल 2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) होना है और मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं, क्योंकि सभी फ्रेंचाइजी के पास सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को ही रिटेन करने का मौका होगा.
इन्ही नामों में एक नाम है भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का, जिन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पिछले साल काफी शर्मिंदा महसूस कराया था. रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले कप्तानी छीन ली थी और उनकी जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान बना दिया था. इसके बाद से ही रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस से बाहर होने की खबर आ रही है.
Rohit Sharma के वायरल वीडियो के बाद उठा सवाल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुंबई इंडियंस के आपसी मतभेद के बाद जब रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ कोलकाता पहुंचे तो उन्हें केकेआर टीम के कोच अभिषेक नायर के साथ बातचीत करते देखा गया था. इस दौरान रोहित शर्मा को ये कहते हुए सुना गया था कि “बस मेरा तो हो गया अब मेरा ये आखिरी है.” रोहित शर्मा और अभिषेक नायर के इस वायरल वीडियो के बाद ये माना जाने लगा कि रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस की राहें अब एक दूसरे से जुदा हो गईं हैं.
हालांकि अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा, आईपीएल 2025 में भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा होंगे. फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज नही करेगी, इसके साथ ही खबरें ये भी आ रही हैं कि रोहित शर्मा की सभी शर्तें मुंबई इंडियंस मानने को तैयार है, लेकिन अभी ये फैसला नही हुआ है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे या नही.
हम इस बात की पुष्टि नही करते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा ही समझौता टीम इंडिया को आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) जीताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुंबई इंडियंस के बीच हुई है.
रविचंद्रन अश्विन ने भी कही थी ये बात
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी कुछ समय पहले ये बयान दिया था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma), आईपीएल 2025 में भी मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा रहेंगे वो फ्रेंचाइजी से अलग नही होंगे. रविचंद्रन अश्विन ने अपने बयान में कहा था कि
“अगर आप रोहित की तरह सोचते हैं, तो यह बिल्कुल गलत नहीं है. मैं कोई सिरदर्द नहीं चाहता. मैं भारत के लिए कप्तान रह चुका हूं. मैंने मुंबई के लिए भी कई बार कप्तानी की है. भले ही मैं कप्तान नहीं हूं, मैं खुशी-खुशी मुंबई जा रहा हूं. अगर मैं मुंबई के लिए खेलता हूं, तो यह शानदार है. मुझे यकीन है कि ज्यादातर खिलाड़ी भी ऐसा ही सोचते हैं. एक समय के बाद, कुछ खिलाड़ियों के लिए पैसा मायने नहीं रखता, यही बात है.”
ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव चोटिल, भारत को मिला नया टी20 कप्तान