भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत काफी खराब रही है। मुंबई ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं। सभी में ही रोहित का बल्ला काफी शांत दिखाई दिया है। जिसके चलते मुंबई के खेमे में भी इसकी गुफ्तगू तेज हो गई है। वही इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसको सुनने के बाद रोहित के फैंस को उनकी चिंता सताने लगी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल मुंबई इंडियंस को अपना चौथा मुकाबला लखनऊ की टीम के साथ खेलना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले मुंबई के खिलाड़ी रोहित शर्मा लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि, मुझे जो करना था वो मैंने सब बराबर कर दिया हैं अब मुझे इनकी कोई जरुरत नहीं हैं। हालांकि रोहित शर्मा इतना ही कह पाते हैं कि इस बीच पंत उनका आकार के पीछे से पकड़ लेते हैं।पहले मुंबई की टीम ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। लेकिन कुछ देर बाद ये वीडियो टीम की तरफ से डिलीट कर दिया गया।
Rohit Sharma: “Maine barabar kiya jab karna tha.”
Mumbai Indians deleted this tweet. What is he trying to say? ☠️☠️ pic.twitter.com/kUGtdMb9vM
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) April 3, 2025
क्या मुंबई इंडियंस के साथ खुश नहीं है रोहित
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद लगातार फैंस इस बात की कयास लगा रहे हैं कि मुंबई की टीम को कई बार आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने वाले टीम के पूर्व कप्तान रह चुके रोहित शर्मा को पिछले साल ही कप्तानी पद से हटकर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया था। हालाकिं हार्दिक की कप्तानी के दौरान अब तक मुंबई इंडियंस ने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है।
लगातर फ्लॉप साबित हो रहा है रोहित का बल्ला
मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मुकाबले में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। खिलाड़ी ने कुल मिलाकर के 13 रन बनाए हैं। गुजरात के खिलाफ जहां रोहित ने 8 रन बनाए तो वहीं चेन्नई के खिलाफ तो रोहित अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में अब खिलाड़ी को अपना अगला मुकाबला लखनऊ के साथ उनके ही होम ग्राउंड पर खेलना है जिसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित इस बार कुछ खास कमाल दिखा पाते हैं या नहीं।