बीती रात इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली। लखनऊ के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भले ही टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का साथ ना मिला हो। लेकिन मैदान पर उनके द्वारा मिली सलाह से हार्दिक बीच भंवर में फंसे होने के बावजूद भी निकलने में कामयाब हुए। क्या है पूरी कहानी आइए बताते हैं।
चोटिल होते हुए भी मैदान पर पहुंचे रोहित शर्मा
पावर प्ले में 69 रन लुटाने के बाद जहां मुंबई की टीम काफी दबाव में थी तो वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या के चेहरे का रंग सफेद हो चुका था। मुंबई की टीम को इस भवर में फंसा देखने के बाद रोहित से रहा नहीं गया और वह मैदान पर भागे-भागे पहुंचे। इसके बाद ना सिर्फ उन्होंने टीम का मनोबल बढ़ाया बल्कि मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पांड्या को इशारा इशारों में ऐसी सलाह दे डाली। जो हार्दिक के लिए पूरी तरह से हिट साबित हुई।
रोहित की सलाह ने बनाया हार्दिक का बिगड़ा काम
लखनऊ टीम के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन मैदान पर अपनी पूरी फॉर्म में दिखाई दे रहे थे। पूरन ने आते ही चौका-छक्का लगाकर जहां एक तरफ अपनी मंशा साफ कर दी थी तो वही इस खिलाड़ी से पहले मिचेल मार्श भी मुंबई की गेंदबाजों की जमकर पिटाई करके गए थे। मुंबई की टीम फंसी हुई थी और गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पा रहे थे। तभी रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को इशारों-इशारों में स्लोवर गेंद डालने को कहा इसके बाद कप्तान ने रोहित की बात मानी और अगली गेंद पर ही निकोलस पूरन का विकेट मिल गया।
He is going through a bad phase himself. He is not able to score runs with the bat. He had to sit out of matches due to injury. But despite all this,he is just thinking about his team.🥺💙
The true selfless cricketer ever in history of game @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/zeSKKllGPv
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) April 5, 2025
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में लखनऊ की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला । इसके बाद लखनऊ की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 191 रन बनाकर ही ढ़ेर हो गई। जिसके साथ ही एक बार फिर से मुंबई की टीम को हार मिली है।