Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में आज दुबई में अंतिम लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल (Shubman Gill) और विराट कोहली (Virat Kohli) के फ्लॉप शो के बाद भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या (Axar Patel and Hardik Pandya) की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत 249 रन बनाए.
इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कीवी टीम के लिए केन विलियमसन (Kane Williamson) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर सका. केन विलियमसन ने एक छोर से 81 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 205 रनों पर आलआउट हो गई. मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बात की और क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Rohit Sharma ने वरुण चक्रवर्ती को दिया जीत का श्रेय
भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) का रहा, वरुण चक्रवर्ती ने मैट हेनरी (Matt Henry) के पंजे के जवाब में भारत के लिए 5 विकेट झटके और टीम इंडिया को 44 रनों से जीत दिलाई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पोस्ट मैच के दौरान वरुण चक्रवर्ती के इस योगदान को नही भूल सके और उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“(चक्रवर्ती के बारे में) उनके बारे में कुछ अलग है, इसलिए हम कोशिश करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि वह क्या दे सकते हैं. हमने अगले गेम के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन सिरदर्द होना अच्छा है. संभवतः हर गेम जीतना और एक छोटे टूर्नामेंट में सब कुछ सही करना महत्वपूर्ण है. गलतियों को जल्दी से सुधारना महत्वपूर्ण है, और यहीं से हमें पता चलता है कि आपकी टीम ऊपर जा रही है या नीचे.”
रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजों का बचाव करते हुए और गेंदबाजों की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“जीत के साथ खत्म करना महत्वपूर्ण है. न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है जो अच्छा क्रिकेट खेल रही है. अच्छा परिणाम प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है, हमने एक बेहतरीन खेल खेला. उस समय (30/3 के बाद) साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था, और मुझे लगा कि हम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच गए हैं. हमारे पास उस स्कोर का बचाव करने के लिए हमारी गेंदबाजी में गुणवत्ता है.”
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को दी खुली चुनौती
भारतीय टीम का अब सेमीफाइनल में मुकाबला 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा, अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने में सफल रही तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं फाइनल भी फिर दुबई में ही खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया को खुली चुनौती देते हुए कहा कि
“यह एक अच्छा खेल होगा, ऑस्ट्रेलिया के पास ICC टूर्नामेंटों में अच्छा खेलने का समृद्ध इतिहास है, लेकिन यह हमारे बारे में है और हम उस विशेष दिन क्या अच्छा करना चाहते हैं. यह एक शानदार मुकाबला होगा, इसका बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद है कि हम एक जीत अपने नाम कर पाएंगे.”