Rohit Sharma Praise R Ashwin
"वो हमेशा मेरी मदद को मौजूद रहते हैं" 280 रनों से पहला टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अश्विन के लिए कही दिल जीतने वाली बात

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश को 280 रनों से मात देकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम (Team India) ने इसके साथ ही बांग्लादेश को लगातार 6 मैचों में शिकस्त देने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान आलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का रहा जिन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था, वहीं दूसरे पारी में अश्विन ने 6 विकेट लेकर बांग्लादेश के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी तारीफ़ की है.

Rohit Sharma ने अश्विन की तारीफों के बांधे पूल

बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रनों से शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविचंद्रन अश्विन की तारीफ़ करते हुए कहा कि

 “इस खूबसूरत पिच पर लाल मिट्टी हमेशा बहुत कुछ देती है. आपको धैर्य दिखाना होता है. भारत में हर गेंद पर कुछ न कुछ होता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि हम बड़े रन बनाने और विकेट नहीं ले सकते. अश्विन ही आकर बात करेंगे, वो सही इंसान है जो सब कुछ बता सकते है कि वो क्या करते हैं.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अश्विन की तारीफ़ में आगे कहा कि

“वो हमेशा हमारी मदद के लिए मौजूद रहते हैं. मुझे नहीं पता कि मैं यहां क्या कहूं. उनके लिए जितना कहूं वह कम होगा, लेकिन वो टीम के अहम खिलाड़ी हैं. वो हमेशा खेल में सक्रिय लगते हैं. उन्होंने आईपीएल खेला, TNPL में मजा लिया और बल्लेबाजी में ऊपर आए, जिससे मदद मिली.”

भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से दी शिकस्त

भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जडेजा के अर्धशतक और रविचंद्रन अश्विन के तूफानी शतक की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 376 रन बना, वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पारी की घोषणा की.

बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी दोनों पारियों में बेहद खराब रही, पहली पारी में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 149 रनों पर आल आउट हो गई, तो वहीं दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम ने 234 रनों पर ही सरेंडर कर दिया और भारत ने आसानी से 280 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

ALSO READ:IND vs BAN: पाकिस्तान को हराने के बाद भारत से मिली शर्मनाक हार पर भड़के बांग्लादेशी कप्तान, कहा- बस हम 2-3 घंटे ही अच्छा