इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रोहित के बाहर होते ही, इस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी, खुद रोहित ने नाम लिया वापस
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रोहित के बाहर होते ही, इस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी, खुद रोहित ने नाम लिया वापस

टीम इंडिया जून महीने में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 20 जून को होगी। अब इस बड़ी सीरीज से रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेलेंगे और वो अपना नाम वापस ले सकते हैं जिससे टीम इंडिया को एक नया कप्तान ढूंढना पड़ेगा।

रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया है। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन पिछले एक साल में कुछ खास नहीं रहा है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज हारी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी।

इस खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा पर काफी दबाव बढ़ गया है और इसी कारण वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं। बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में रोहित शर्मा का फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है।

कौन हो सकता है नया कप्तान?

अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा नहीं खेलते तो टीम इंडिया को एक नए कप्तान की खोज करनी पड़ेगी। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी, लेकिन उनकी फिटनेस उनका साथ नहीं दे रही है और उनका 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी मैच खेलना मुश्किल हो सकता है।

ऋषभ पंत, शुभमन गिल ये 2 खिलाड़ी उनके अलावा कप्तानी के दावेदार माने जा रहे हैं। ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे मुख्य खिलाड़ी माने जाते हैं, तो शुभमन गिल को टीम इंडिया का भविष्य माना जाता है। अब अजित आगरकर और बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह पर किसे टेस्ट क्रिकेट का नया कप्तान बनाती है ये देखना दिलचस्प होगा।

ALSO READ:3 दिग्गज खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कांट्रेक्ट, ईशान किशन समेत इनकी चमकी किस्मत, BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तैयार