Rohit Sharma angry over mohammed shami
वापसी के बाद संघर्ष कर रहे हैं मोहम्मद शमी पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, वीडियो वायरल, जानिए क्या रही वजह

Rohit Sharma disappointed with Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शानदार शुरुआत एवं बेन डकेट (Ben Duckett) और जो रूट (Joe Root) की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 49.5 ओवर में 304 रन बनाने में सफल रही.

भारतीय टीम (Team India) इस दौरान इस लक्ष्य का पीछा कर रही है, टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शुरुआत की है और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 136 रनों की शानदार साझेदारी हुई है. हालांकि इंग्लैंड की पारी के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मोहम्मद शमी (Mohammaed Shami) पर गुस्सा होते हुए देखा गया.

इंग्लैंड की पारी के 7वें ओवर में शमी पर गुस्सा दिखे Rohit Sharma

इंग्लैंड की टीम जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो इंग्लैंड की पारी के 7वें ओवर में मोहम्मद शमी अपने स्पेल का चौथा ओवर करने आए, इस दौरान मोहम्मद शमी से ऐसी गलती हुई जो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पसंद नही आया और वो काफी गुस्सा हुए.

दरअसल मोहम्मद शमी इससे पहले 3 ओवर में 20 रन लुटा चुके थे, इस दौरान जब वो चौथा ओवर लेकर आए तो पहली ही गेंद पर फिल साल्ट ने उन्हें चौका जड़ दिया. इसके बाद इस ओवर की 5वीं गेंद पर बेन डकेट ने मोहम्मद शमी को चौका जड़ दिया, जिससे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुश नही दिखे और मोहम्मद शमी की इस तरह की गेंदबाजी पर उन्होंने निराशा व्यक्त किया. मोहम्मद शमी ने अपने स्पेल के पहले 4 ओवर में ही 30 रन लुटा दिए थे.

वापसी के बाद से ही लगातार संघर्ष कर रहे हैं मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने आईसीसी विश्व कप 2023 में शानदार गेंदबाजी करके खूब सुर्खियां बटोरी थी, इस दौरान वो शुरुआती मैच मिस करने के बाद भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत ही भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. हालांकि फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

मोहम्मद शमी, आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद चोटिल हो गये थे और उन्होंने अपनी सर्जरी कराई, मोहम्मद शमी अब लगभग 1 सालों से अधिक समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. हालांकि जब से मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में वापसी की है उनकी गेंदबाजी में वो धार नही दिख रही है, जिसके लिए मोहम्मद शमी जाने जाते हैं.

मोहम्मद शमी ने जब से वापसी की है उन्होंने भारत के लिए खेले गये 2 टी20 मैचों में 3 विकेट झटके तो पहले वनडे में जब उन्होंने अपना स्पेल पूरा किया तो वो काफी थके हुए दिख रहे थे, आज भी मोहम्मद शमी ने 7.5 ओवर में 66 रन लुटा दिए और उन्हें सिर्फ 1 सफलता हासिल हुई.

ALSO READ: ‘तेरे पास दिमाग नहीं है क्या..’, बीच मैच में गंभीर के लाडले पर भड़के कप्तान रोहित सुनाई खरी-खोटी, इस एक गलती से भारत की हार पक्की