Rohit Sharma angry over Harshit Rana: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जा रहा है, जहां टॉस जीतकर इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 304 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया (Team India) इस समय इस लक्ष्य का पीछा कर रही है. हालांकि इंग्लैंड की पारी के दौरान हर्षित राणा (Harshit Rana) से ऐसी गलती हुई, जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगबबूला हो उठे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बीच मैदान पर फटकार लगाई, हालांकि हर्षित राणा (Harshit Rana) ने अपनी गलती मानी और सिर झुकाकर गेंदबाजी के लिए आगे बढ़ गये. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Harshit Rana पर इस वजह से गुस्सा हुए रोहित शर्मा
भारतीय टीम ने शुरुआत में तेजी से रन लुटाने के बाद बीच के ओवरों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर नकेल कसी. इस दौरान 32 वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने हर्षित राणा (Harshit Rana) को गेंदबाजी के लिए बुलाया. हर्षित राणा ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज उनके उस ओवर में बल्ले से 1 भी रन नही बना सका, लेकिन हर्षित राणा की गलती की वजह से इंग्लैंड की टीम को उस ओवर में तोहफे में 4 रन मिल गये.
32वें ओवर में जब हर्षित राणा बल्लेबाजी के लिए आए तो उस दौरान इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर बल्लेबाजी कर रहे थे, हर्षित राणा ने उन्हें 4 गेंदों में कोई रन नही दिया. जब हर्षित राणा ने 5वीं गेंद डाली तो जोस बटलर ने इसे डिफेंड किया और रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन गेंद हर्षित राणा के हाथ में थी तो बटलर वापस क्रीज में लौट गये, लेकिन हर्षित राणा जोश में होश खो बैठे और थ्रो कर दिया.
हर्षित राणा (Harshit Rana) की ये थ्रो भारत को महंगी पड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के दूर होने की वजह से ये थ्रो बाई कर रूप में बाउंड्री के बाहर चली गई और इंग्लैंड को तोहफे में 4 रन मिल गये, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को हर्षित राणा पर गुस्सा होते हुए देखा गया. इस दौरान रोहित शर्मा को कहते सुना गया “दिमाग कहां है तेरा” जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई.
Rohit sharma angry on harshit rana on overthrow #LCDLFAllStars #SEVENTEEN #jailstool #DelhiElectionResults #cepostaperte pic.twitter.com/XEUjyQMRdK
— kyaa haal hai (@Nittin08572676) February 9, 2025
हर्षित राणा तीसरे वनडे से हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम तीसरे वनडे से हर्षित राणा (Harshit Rana) को बाहर कर सकती है. भारतीय टीम ने अब तक 2 मैचों में 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है, तो तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पंड्या को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रयोग किया है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के पास अब बस 1 मैच और बचा है, ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में अपने नियमित तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ उतरना चाहेगी.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हैं, ऐसे में हर्षित राणा को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मौका दिया जा सकता है, लेकिन प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के होते हुए उन्हें मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं.