मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

Rohit Sharma:आईपीएल 2025 (IPL 2025) के अब तक 19 मैच खेले जा चुके हैं और अब ये टूर्नामेंट काफी रोमांचक मोड़ पर आ चूका है. इस टूर्नामेंट का 20वां मैच आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच होगा. आरसीबी की टीम में जहां विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूद हैं, वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूद हैं.

रोहित शर्मा पिछले मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का हिस्सा नही थे. ऐसे में आज आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस के फैंस ये जानने को बेहद उत्सुक हैं कि क्या रोहित शर्मा आज आरसीबी के खिलाफ प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नही?

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने दी ये जानकारी

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कल मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया, इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह (Rohit Sharma and Jasprit Bumrah) की फिटनेस पर भी अपडेट दिया है. महेला जयवर्धने के अनुसार ये दोनों ही खिलाड़ी आज चयन के लिए उपलब्ध हैं और पूरी तरह से फिट हैं.

कल नेट्स में भी इन दोनों खिलाड़ियों को देखा गया था, जहां जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा को गेंदबाजी करते हुए देखा गया. इस दौरान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को काफी बड़े-बड़े छक्के भी लगाए थे. ऐसे में आज आरसीबी के खिलाफ ये दोनों ही खिलाड़ी मुंबई इडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Rohit Sharma अब तक रहे हैं फ्लॉप

रोहित शर्मा की बात करें तो अब तक इस आईपीएल में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 3 मैच खेले हैं, जहां वो टीम को एक बड़ी शुरुआत देने में नाकामयाब रहे हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ पिछले मैच में रोहित शर्मा घुटने की चोट की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नही थे.

मुंबई इंडियंस की टीम को रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की कमी इस टूर्नामेंट में साफ खली है. टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 8 पर है और अब तक खेले गये 4 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत हासिल कर सकी है.

ALSO READ: RCB के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा या नही? हेड कोच महेला जयवर्धने ने दिया ये अपडेट