'तेरे पास दिमाग नहीं है क्या..', बीच मैच में गंभीर के लाडले पर भड़के कप्तान रोहित सुनाई खरी-खोटी, इस एक गलती से भारत की हार पक्की
'तेरे पास दिमाग नहीं है क्या..', बीच मैच में गंभीर के लाडले पर भड़के कप्तान रोहित सुनाई खरी-खोटी, इस एक गलती से भारत की हार पक्की

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक के मैदान में बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. वनडे सीरीज से पहले भारत के युवा टीम ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में बुरी तरह से हराया था. अब वनडे में नागपुर मैच जीत हासिल कर दुसरे मैच को इंग्लैंड के लिए कारो या मरो वाला मैच है, वही भारत इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा कर लेगी.

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले मैच में बल्लेबाजी का चुनाव किया. भारत ने इंग्लैंड को मिली अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड को 304 रन पर एक गेंद शेष रहते ऑलआउट कर दिया. भारत ने भी इस लक्ष्य का पीछा करने में शानदार शुरुआत किया है. वही गेंदबाजी के दौरान ही कप्तान रोहित बुरी तरह से भड़क भी गये.

‘तेरे पास दिमाग नहीं है क्या..’ इस खिलाड़ी पर भड़के रोहित

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दुसरे वनडे मैच में भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी. इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद कप्तान ने अपना आपा खोया और खरी खोटी भी सुनायी और जैसे कहा कि, “तेरे पास दिमाग नहीं है क्या” ‘ . दरअसल हुआ यह 32वें ओवर में हर्षित राणा गेंदबाजी करा रहे थे. जॉस बटलर बल्लेबाजी कर रहे थे.  ओवर की 5वीं गेंद को बटलर ने डिफेंड किया, और हर्षित ने गेंद को उठाया और अनावश्यक अग्रेसिव हो कर स्टंप पर फेंक दिया, जबकि उस वक्त बटलर क्रीज में ही थे. इस बेवजह के थ्रो को राणा स्‍टंप पर हिट करने से चूक और गेंद विकेटकीपर केएल राहुल चकमा देती हुई बाउंड्री तक चली गई. जिसे देख रोहित भड़क गए.

हर्षित राणा ने की गलती से हो सकती भारत की हार, देखें वीडियो

भारतीय टीम के गेंदबाज हर्षित राणा ने गेंदबाजी में कुछ ख़ास नहीं कर सके लेकिन उन्होंने अग्रेसिव दिखाते हुए इंग्लैंड को मुफ्त के चौका दिया रन भी दिलाये . जो भारत के लिए मुसीबत बन सकती है. इसी को देखते हुए गौतम गंभीर के फेवरेट खिलाड़ी हर्षित को फटकार लगाई .

ALSO READ:शोएब अख्तर ने की चौकाने वाली भविष्यवाणी, कहा इन 2 टीमों के बीच होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल, भारत के लिए कही ये बात