Rohit Sharma Team India Champions Trophy 2025
33 साल की उम्र में भारत के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी में वनडे डेब्यू करेगा ये इन्फॉर्म खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा ने किया कन्फर्म

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. भारतीय टीम इस दौरे की शुरुआत आज से करेगी. इसके बाद टीम इंडिया को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए दुबई की उड़ान भरेगी. इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिया है कि पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहा एक खिलाड़ी जल्द ही भारत के लिए वनडे में डेब्यू करते हुए नजर आएगा. 33 साल की उम्र में भी अब तक इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 1 भी वनडे मैच नही खेला है.

Rohit Sharma ने दिया संकेत डेब्यू करेंगे वरुण चक्रवर्ती

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती जब से भारतीय टीम में वापसी किए हैं, उन्होंने पिछले कुछ समय में टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बाद से उन्हें अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब पहले वनडे मैच से पहले नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेस किए तो इस दौरान उन्होंने कहा कि

“उन्होंने कुछ अलग ही करके दिखाया है. मैं समझता हूं कि यह टी20 प्रारूप है, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है इसीलिए हम बस एक विकल्प देखना चाहते थे और इसी वजह से हमने उन्हें टीम में शामिल किया है.”

भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, केकेआर के लिए आईपीएल खेलते नजर आते हैं. वरुण चक्रवर्ती ने पिछले 2 आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए टी20 में काफी समय बाद वापसी करने का मौका मिला. वरुण चक्रवर्ती ने जब से वापसी की है उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.

वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 विकेट झटके हैं, तो इंग्लैंड के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी ने 14 विकेट झटके हैं. वरुण चक्रवर्ती ने इस दौरान 1 मैच में 5 विकेट हॉल भी लिया था.

मोहम्मद शमी पर भी बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

आईसीसी विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. मोहम्मद शमी इसके बाद से ही चोटिल थे. मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की, लेकिन इस दौरान मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. मोहम्मद शमी के खराब प्रदर्शन पर रोहित शर्मा ने कहा कि

“उन्होंने डेढ़ साल से क्रिकेट नहीं खेला है. खिलाड़ियों के बारे में जल्दी से राय न बनाएं. वो पिछले 10-12 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. अगर उन्हें कुछ मैचों में सफलता नहीं मिलती है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो खराब गेंदबाज हैं.”

ALSO READ: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, एक साथ 7 तगड़े आलराउंडर्स को मौका!