Rohit Sharma RCB

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आयोजन अगले साल होना है, लेकिन इस टूर्नामेंट के पहले इस साल के अंत में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन होना है. इससे पहले सभी टीमों को अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करके सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा. इससे पहले ही कई खिलाड़ियों को लेकर खबरें आ रही हैं कि कुछ बड़े खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों का साथ छोड़कर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं.

इन नामों में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान और भारत को 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम शामिल है. खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का साथ छोड़ सकते हैं.

IPL 2024 में MI और Rohit Sharma के साथ हुआ था मतभेद

आईपीएल 2024 के पहले तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मुंबई इंडियंस के कप्तान थे, लेकिन दिल्ली को हराकर 5वीं आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और टीम हर बार पॉइंट टेबल में नीचे रहती थी. ऐसे में आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को आईपीएल ट्रॉफी जीताने और आईपीएल 2023 में टीम को फाइनल में पहुँचाने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम ने ट्रेड करके मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बना दिया.

हार्दिक पंड्या को ऐसे कप्तान बनाया जाना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पसंद नही आया और वो बेहद खफा दिखे. मुंबई इंडियंस के फैंस भी इस फैसले से खुश नही थे. इसी वजह से हार्दिक पंड्या को हर मैच में बू किया गया और रोहित शर्मा को लेकर खबर आई कि आईपीएल 2024 के बाद वो फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ देंगे और दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आयेंगे.

हरभजन सिंह ने कही रोहित शर्मा के आईपीएल ऑक्शन में जाने पर ये बात

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में वो फ्रेंचाइजी की रणनीति और कप्तान रोहित शर्मा को अच्छे से समझते हैं. ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा को लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि

 “यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित उन्हें रिटेन किया जाएगा या नहीं. अगर वह ऑक्शन पूल में जाते हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम उनके लिए बोली लगाती है. मुझे यकीन है कि कई टीमें इसी तरह सोच रही होंगी.”

वहीं हिटमैन को लेकर हरभजन सिंह ने आगे कहा कि

“रोहित शर्मा एक लीडर और खिलाड़ी के तौर पर कमाल के हैं. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी, बेहतरीन कप्तान और लीडर हैं. वह एक मैच विजेता प्लेयर हैं. 37 साल की उम्र में भी उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है. अगर रोहित ऑक्शन में उतरते हैं तो उन्हें बड़ी रकम मिलेगी. ऑक्शन को देखना रोमांचक होगा.”

RCB के लिए खेल सकते हैं Rohit Sharma

रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma), आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आरसीबी की टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 25-30 करोड़ की रकम दे सकती है. इस टीम में विराट कोहली पहले से ही हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 से पहले रोहित शर्मा को टीम में शामिल कर सकती है और फिर ये दोनों ही खिलाड़ी अगले सीजन में एक साथ खेलते हुए फ्रेंचाइजी को पहली ट्रॉफी जीता सकते हैं.

आरसीबी की टीम अपने सबसे महंगे खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसिस को बाहर का रास्ता दिखा सकती है और  इनसे बचे पैसों की कीमत फ्रेंचाइजी रोहित शर्मा पर लगा सकती है और उन्हें अपना कप्तान बना सकती है. हालांकि हम इस खबर की पुष्टि नही करते हैं.

ALSO READ: IND vs AUS: अभिमन्यु ईश्वरन-संजू सैमसन को मौका, रोहित को 2 मैच में आराम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल