IPL 2025 ROHIT SHARMA

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच बार आईपीएल का खिताब जीता चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर अलग ही तैयारी में जुटे हुए हैं. आपको बता दें कि सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है और माना जा रहा है कि इस बार कई चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं.

कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो जिस भी टीम में जाएंगे उसकी किस्मत खुल जाएगी और उसी में एक नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है, जिन्हें लेकर काफी लंबे समय से यह कहा जा रहा है कि वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का साथ छोड़ सकते हैं और बहुत जल्दी एक नई टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

मुंबई इंडियंस छोड़ इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं Rohit Sharma

माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के साथ अपना पुराना नाता तोड़कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ सकते हैं. हालांकि बेंगलुरु के अलावा इसमें पंजाब किंग्स का भी नाम शामिल है. यह दोनों ही ऐसी टीम है जिनमें एक अनुभवी कप्तान की जरूरत है और रोहित शर्मा एक अच्छी भूमिका निभा सकते हैं.

आपको बता दें कि पिछले सीजन जब रोहित शर्मा से कप्तानी छीन कर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया तब से लगातार यह कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और रोहित शर्मा आईपीएल 2025 तक एक अलग फ्रेंचाइजी के साथ खेलते नजर आएंगे. हालांकि आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Rohit Sharma आईपीएल नीलामी में उतरे तो टूट जायेंगे सभी पुराने रिकॉर्ड

रोहित शर्मा को लेकर इतनी ज्यादा डिमांड इसलिए है, क्योंकि उन्होंने न केवल मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है बल्कि उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जिताया है जो उन्हें एक अच्छा खिलाड़ी के साथ-साथ एक बेहतर कप्तान भी बनाता है.

आपको बता दें कि आईपीएल में हर टीम के पास छह खिलाड़ी को रिटेन करने का विकल्प होता है. अगर रोहित शर्मा को मुंबई की टीम रिटेन नहीं करती है तो वह सीधे ऑक्शन में जाएंगे और उन पर बहुत मोटी बोली लगने वाली है, जिसके लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी को मोटी रकम रखनी होगी.

ALSO READ: बुरी खबर: ऋषभ पंत की चोट पर BCCI की डराने वाली अपडेट, कहा “एक्सीडेंट वाली इंजरी….”