rohit sharma mega auction 2025

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन वो बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आए थे. रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान बनाया था. रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, वहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी दिखा दिया कि वो कितने बेहतर कप्तान हैं.

रोहित शर्मा ने 17 सालों का सूखा खत्म करते हुए आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 (ICC T20 World Cup 2007) के बाद टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जिताया है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को भी 5 बार आईपीएल का ख़िताब जिताया है. हालांकि रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के रिश्ते अब अच्छे नहीं रहे ऐसे में रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में नीलामी के लिए मौजूद होंगे.

Rohit Sharma पर लग सकती है 50 करोड़ की बोली

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुंबई इंडियंस के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं. आईपीएल 2024 में जब रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया गया था, तो भारतीय टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी इससे काफी नाराज था. रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस और केकेआर के मैच के दौरान केकेआर के कोच अभिषेक शर्मा से भी ये कहते सुना गया था कि “बस अब मेरा हो गया.”

हालांकि अब आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले खबर आ रही है कि मुंबई इंडियंस की 2 प्रतिद्वंदी टीमें दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंटस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपना कप्तान बनाने के लिए 50 करोड़ रूपये तक खर्च करने को तैयार हैं. रोहित शर्मा इस आईपीएल सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

Rohit Sharma का कैसा रहा है आईपीएल में अब तक प्रदर्शन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2008 से अपने करियर की शुरुआत की. रोहित शर्मा आईपीएल के पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते नजर आए थे. इस दौरान रोहित शर्मा के नाम इसी टीम के लिए हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. इसके बाद रोहित शर्मा को रिकी पोंटिंग के बाद मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का विजेता बनाया था. रोहित शर्मा के बतौर बल्लेबाजी आंकड़ो पर नजर डालें तो अब तक रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 257 मैचों के 252 पारियों में 29.72 के औसत और 131.14 के स्ट्राइक रेट से कुल 6628 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 43 अर्धशतक निकले हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन नॉट आउट रहा है.

ALSO READ: IPL 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज करेगी आरसीबी, ये दिग्गज बनेगा RCB का नया कप्तान