Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए 16 फरवरी को शेड्यूल का ऐलान हो चूका है. अब आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में ज्यादा समय शेष नही बचा है. आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने टीम को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत आईपीएल 2024 (IPL 2024) की विजेता केकेआर (KKR) और विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) के बीच होगा.
आईपीएल 2025 से पहले कई टीमों ने अपने कप्तान बदल दिए हैं, वहीं जिन 5 टीमों के पास पहले से कप्तान थे, उनमे से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे से खबर आ रही है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह मुंबई इंडियंस को नया कप्तान मिलने वाला है.
हार्दिक पंड्या की जगह रोहित शर्मा होंगे Mumbai Indians के नये कप्तान?
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान बना दिया था, जिसके बाद रोहित शर्मा समेत टीम के कई खिलाड़ी बेहद नाराज दिखे थे.
हालांकि आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने से पहले सभी मामले सुलझा लिया था और सभी की सहमती से हार्दिक पंड्या का कप्तान बनना तय हुआ था, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान में बदलाव कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम हार्दिक पंड्या की जगह आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा को अपना कप्तान बना सकती है. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान हैं, उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है.
कहानी में है ट्विस्ट, सिर्फ 1 मैच के कप्तान होंगे रोहित शर्मा
आईपीएल 2025 के लिए रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस का परमानेंट कप्तान नही बनाया जा रहा है. दरअसल हार्दिक पंड्या पर आईपीएल 2024 के 3 मैचों में स्लो ओवर रेट के कारण पहले 2 मैचों में फाइन लगा, लेकिन लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ अंतिम मैच में भी स्लो ओवर रेट के कारण 1 मैच का बैन लगा था.
ऐसे में हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नही होंगे और ऐसे में रोहित शर्मा पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च 2025 में खेल सकती है. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ के हाथो में होगी, तो वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा करते हुए नजर आ सकते हैं.