हो गया फाइनल अब वनडे से भी छीन जाएगी Rohit Sharma की कप्तानी? गौतम गंभीर ने बातों ही बातों में दिया बड़ा बयान
हो गया फाइनल अब वनडे से भी छीन जाएगी Rohit Sharma की कप्तानी? गौतम गंभीर ने बातों ही बातों में दिया बड़ा बयान

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कहने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Rohit Sharma और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ही खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान अभी भी Rohit Sharma ही है। लेकिन Rohit Sharma के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब उनकी वनडे क्रिकेट को लेकर के फुस-फुसाहट तेज हो गई है। दरअसल ऐसा हम नहीं खुद गंभीर ने हाल ही में दिए बयानों में कुछ ऐसा बोल दिया। जिसकी वजह से यह खबर चारों तरफ आज की तरह फैल गई है।

Rohit Sharma का कप्तानी पर कोच का बड़ा बयान

भारतीय टीम के कप्तानी Rohit Sharma को लेकर के हाल ही में गौतम गंभीर ने कुछ बयान दिए हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि

“अगर एक कोच के तौर पर आप मुझसे पूछेंगे कि अगर आप सभी फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान है। एक व्यक्ति के साथ काम करना अच्छा है। लेकिन ऐसा होता नहीं है आज के समय में आपको समझना होगा कि किसी को भी 12 महीने तक की कप्तानी नहीं कराई जा सकती है। आप 10 महीने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और दो महीने आईपीएल ऐसे में टीम इंडिया का कप्तान होना और वह फ्रेंचाइजी का भी नेतृत्व करेगा।

इससे उसे खिलाड़ी के दिमाग और खेल पर काफी बुरा असर पड़ता है। इसलिए दो कप्तान होना अच्छा है और यह एक अच्छा विकल्प भी है। इससे दबाव को भी काम किया जा सकता है। एक खिलाड़ी के ऊपर ज्यादा प्रेशर नहीं होता है।

इस वजह से Rohit Sharma को छोड़ने पड़ सकती है कप्तानी

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उससे पूछा गया कि

“सभी फॉर्मेट के लिए एक खिलाड़ी को कप्तान बनाना अच्छा है या फिर अलग-अलग टीम और अलग-अलग टीमों के लिए तीन कप्तान बनना चाहिए।” इसके जवाब में उन्होंने तीन की बजाय दो कप्तानों की सलाह दी है। लेकिन हाल ही में भारत को इंग्लैंड के दौरे के खिलाफ टेस्ट टीम का एक नया कप्तान मिलने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया के पास तीन अलग कप्तान हो जाएंगे।

अगर गंभीर के दो कप्तान वाले बयान को गहराई से सोचेंगे। शायद रोहित शर्मा को अपनी कप्तानी पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में भी कई बार ऐसा कहा गया है कि गंभीर के दबाव की वजह से रोहित को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेना पड़ा है। लेकिन अभी तक रोहित शर्मा की तरफ से इस पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।”

आप नतीजे दे रहे हैं तो उम्र नहीं रखती मायनें

टेस्ट और T20 क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। गंभीर से जब इन दोनों ही खिलाड़ियों के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना को लेकर के सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “देखिए अभी यह बहुत दूर है। इससे पहले भारत को T20 वर्ल्ड कप खेलना है। जो एक बड़ा टूर्नामेंट है और भारत के पास ही इसकी मेजबानी है।

इसलिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद पूरा फोकस हमारा इस पर रहने वाला है। 2027 वर्ल्ड कप के अंदर अभी ढाई साल की दूरी है। मैं हमेशा से एक बात कही है कि यदि आप प्रदर्शन करते रहते हैं तो उम्र मायने नहीं रखती है यानी की साफ तौर पर गंभीर ने इशारों इशारों में इस बात को साफ कर दिया है” रोहित विराट के प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे या फिर नहीं।

ALSO READ:विराट कोहली की टीम RCB हारने के बाद खुश हुआ उनका कप्तान, कहा- ‘अच्छा हुआ हमारी टीम हारी वरना…’