Rohit Sharma angry over KL Rahul: भारतीय टीम (Team India), आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले एक मजबूत टीम बनाने में लगी हुई है. भारतीय टीम के पास ये इंग्लैंड (England Cricket Team) सीरीज अंतिम मौका है. आज इस सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जा रहा है, जहां टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 304 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम आज 3 बदलाव के साथ उतरी है.
वहीं भारतीय टीम ने आज 2 बदलाव किए हैं, लेकिन इंग्लैंड की पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर काफी गुस्सा होते हुए देखा गया.
केएल राहुल पर क्यों गुस्सा हुए Rohit Sharma?
इंलैंड की टीम ने आज बेहद शानदार शुरुआत की. टॉस जीतने के बाद जब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos ButtlerO ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो क्रिकेट एक्सपर्ट काफी हैरान दिखे. हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और पहले विकेट के लिए 81 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई. बेन डकेट ने जहां 56 गेंदों में 65 रन बनाए वहीं फिल साल्ट ने 29 गेंदों में 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
इन दोनों के जाने के बाद जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई, जिसे देखकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी चिंता में दिख रहे थे. इस दौरान जब जो रूट का विकेट मिलने का मौका मिला तो केएल राहुल की वजह से टीम इंडिया ने वो मौका गंवा दिया, जिस पर कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्सा हुए.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) February 9, 2025
KL Rahul के मना करने पर Rohit Sharma ने नही लिया डीआरएस
भारतीय टीम ने इंग्लैंड की सधी शुरुआत के बाद 81 रनों पर पहला और 102 रनों पर दूसरा विकेट गिरा दिया था, टीम इंडिया को सबसे ज्यादा परेशान जो रूट कर रहे थे. इंग्लैंड की पारी के 25वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर भारत को जो रूट का विकेट लेने का मौका मिला, लेकिन केएल राहुल के गलत सलाह की वजह से ये मौका भारत और कप्तान रोहित शर्मा के हाथो से निकल गया.
लगातार स्वीप शॉट खेल रहे जो रूट को अक्षर पटेल ने मिडिल में गेंद डाली और रूट ने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की, गेंद मिस हुई और तीसरे स्टंप पर थी. टीम इंडिया ने अपील किया, लेकिन अंपायर ने आउट देने से मना कर दिया, जिसके बाद अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा से डीआरएस लेने को कहा लेकिन केएल राहुल से जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूछा तो उन्होंने मना कर दिया.
बाद में जब ब्राडकास्टर ने दिखाया तो गेंद तीसरे स्टंप से टकरा रही थी और जो रूट एलबीडब्ल्यू आउट थे, लेकिन अंपायर के नॉट आउट देने और भारतीय टीम के डीआरएस न लेने की वजह से उन्हें नॉटआउट दिया गया.