Rohit Sharma Post Match IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच कल 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस जीतकर श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए, जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम (Team India) 47.5 ओवरों में 230 रनों पर ही आल आउट हो गई और मैच टाई रहा.
भारतीय टीम इस मैच को आसानी से जीत रही थी, लेकिन अंत में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एक ऐसा शॉट खेला, जिसकी वजह से भारत ने जीता हुआ मैच जीतने का मौका गंवा दिया और मैच टाई रहा. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्या कहा आइए जानते हैं.
मैच टाई होने से खुश नहीं हैं कप्तान Rohit Sharma
भारतीय टीम ये मैच जीतने के करीब थी, टीम इंडिया को 15 गेंदों में सिर्फ 1 रन की जरूरत थी और भारत के पास 2 विकेट शेष थे, जिसमे एक बल्लेबाज शिवम दुबे थे, वहीं दूसरे आने वाले बल्लेबाज अर्शदीप सिंह थे. शिवम दुबे 23 गेंदों में 25 रन बनाकर मैदान पर मौजूद थे.
टीम इंडिया अगली गेंद पर ये मैच अपने नाम कर सकती थी, लेकिन अगली ही गेंद पर शिवम दुबे श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए और पवेलियन लौट गये. अब भारत को जीतने के लिए अर्शदीप सिंह से उम्मीद थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने ऐसा शॉट खेला जो उस समय खेलने की जरूरत नहीं थी और श्रीलंकाई कप्तान ने उन्हें भी एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने मैच जीतने का मौका गंवा दिया और मैच टाई रहा.
मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच प्रजेंटेशन में इसके बारे में बात करते हुए कहा कि
“लक्ष्य हासिल किया सकता था, लेकिन हमने हिस्सों में अच्छा प्रदर्शन किया. हमने शुरुआत अच्छी की फिर विकेट गिरे, लेकिन बाद में केएल राहुल और अक्षर पटेल ने साझेदारी करके हमें मैच में वापस लेकर आए, लेकिन 14 गेंद में एक रन बचा हो और ना जीत पाओ तो अच्छा नहीं लगता है. यह ऐसी पिच नहीं थी कि जहां पर आते ही शॉट लगाने लगो, गेम दोनों तरफ जा रहा था, मुझे लगा कि हमने अच्छा किया, लेकिन फिर भी हम एक रन से पीछे रह गए.”
Rohit Sharma के आउट होते ही बिखरी टीम इंडिया
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैदान पर भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 रन बनाए. हालांकि जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए भारतीय टीम के लिए विकेट का पतझड़ शुरू हो गया. रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा 33 रन अक्षर पटेल ने भारत के लिए बनाया था.