आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 प्रैक्टिस मैच खेलेगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma And Virat Kohli) के खेलने की संभावना है। बीसीसीआई ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है ऐसी खबर सामने आ रही है।
रोहित और विराट इंडिया ए के लिए खेलेंगे
पीटीआई की खबर के अनुसार, बीसीसीआई चाहती है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले दो प्रैक्टिस मैच खेलें। इसका मुख्य कारण उनका पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन बताया जा रहा है, जो बेहद निराशाजनक रहा था।
बीसीसीआई इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और इसलिए वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए सख्त रुख अपना रही है। बोर्ड चाहता है कि रोहित और विराट प्रैक्टिस मैचों के जरिए अपनी फॉर्म को परखें और इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुकूल ढलकर मुख्य टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हों।
कब खेले जाएंगे ये 2 मुकाबले
टीम इंडिया ए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अपने दो प्रैक्टिस मैच 30 मई से खेलेगी। पहला मुकाबला 30 मई से शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 6 जून से खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले चार दिवसीय होंगे, जिससे खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढलने का पर्याप्त समय मिलेगा।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma And Virat Kohli) इतने कम अंतराल में प्रैक्टिस मैचों के लिए उपलब्ध हो पाते हैं या नहीं। बीसीसीआई चाहती है कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी इन मुकाबलों के जरिए अपनी फॉर्म और तकनीक को परखें, जिससे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहतर हो सके। अब यह देखना होगा कि रोहित और विराट इन मुकाबलों में हिस्सा लेते हैं या नहीं।