Rohit-Kohli के संन्यास के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 खिलाड़ी पर गिरी गाज, 5 टेस्ट सीरीज मैच में नहीं मिलेगा मौका
Rohit-Kohli के संन्यास के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 खिलाड़ी पर गिरी गाज, 5 टेस्ट सीरीज मैच में नहीं मिलेगा मौका

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही हो सकता है। Rohit Sharma के संन्यास के बाद भारतीय टीम पहली बार इंग्लैंड धरती पर नए कप्तान के साथ कोई भी मुकाबला खेलने वाली है। विराट कोहली के संन्यास के साथ ही मिडिल ऑर्डर भी काफी कमजोर दिखाई दे रहा है। Kohli -Rohit के संन्यास के बाद टीम में ऐसे पांच खिलाड़ी और नजर आ रहे हैं। जिनके ऊपर सिलेक्टर्स की गाज गिर सकती है। कौन है यह खिलाड़ी लिए डालते हैं एक नजर।

अभिमन्यु ईस्वरन

2024-25 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टीम का हिस्सा रह चुके। अभिमन्यु को Rohit Sharma के पहले मुकाबले में उपलब्ध न होने पर भी यशस्वी जायसवाल के साथ टीम की ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला था। बंगाल के इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उनका इंग्लैंड टूर मुश्किल दिखाई दे रहा है। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में ओपनिंग करते हुए नजर आए थे। रोहित के टेस्ट मैच से संन्यास लेने के बाद राहुल ही ओपनिंग जारी रख सकते हैं। हालांकि इंडियन टीम में भी सुदर्शन के साथ-साथ देवदत्त भी बैकअप के रूप में और टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भारत के तेज गेंदबाजों में से एक है लेकिन उन्होंने जून 2023 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला खेलने के बाद कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेल है। शमी के पास अच्छा खासा अनुभव है। लेकिन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। लगातार उनकी फिटनेस की भी समस्या हो रही है। जिसके लिए सिलेक्टर्स खिलाड़ी को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

हर्षित राणा

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए दो मैच खेलने वाले हर्षित राणा अपने प्रदर्शन से किसी को भी प्रभावित करने में कामयाब नहीं हुए हैं। दिल्ली का यह खिलाड़ी अभी क्रिकेट के टेस्ट फॉरमैट के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। ऐसे में टीम उनकी जगह यश दयाल या फिर अर्शदीप सिंह को मौका दे सकती है। यह दोनों ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और गेंदबाजी आकरण में विविधता भी लाते हैं।

सरफराज खान

सरफराज खान बॉर्डर और गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। मुंबई के खिलाड़ी ने दिसंबर में कोई भी प्रतिस्पर्धी मुकाबला नहीं खेल है। उनकी जगह करुण नायर को मौका मिल सकता है। करुण में 2024-25 में घरेलू सीजन में विदर्भ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जिसको देख माना जा रहा है कि सरफराज खान की जगह करुण नायर को टीम में मौका मिल सकता है।

अक्षर पटेल

इस कड़ी में सबसे आखरी नाम आता है। टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज अक्षर पटेल का। अक्षर ने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मुकाबले खेले हैं लेकिन जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की मौजूदगी के कारण उन्हें इंग्लैंड टूर पर मौका मिलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। अगर टीम को किसी विशेष स्पिनर को चुनाव होगा तो वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं।

ALSO READ:IND vs ENG: श्रेयस अय्यर-अर्शदीप सिंह को मौका, नितीश रेड्डी की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित