Rishabh Pant
Rishabh Pant

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से से हुई. इस आईपीएल में लखनऊ को नया कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बन चुके है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पाने होमग्राउंड पर कुछ खास नहीं सकी.

20 ओवर में 171 रन का लक्ष्य खड़ा किया. आईपीएल की एक मजबूत माने जाने वाली टीम पंजाब किंग्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और इस लक्ष्य को  8 विकेट से जीत लिया. पंजाब किंग्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर यह लगातार जीत श्रेयस की कप्तानी में हासिल की .

हार के बाद भड़के Rishabh Pant, कहा-‘ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता..’

लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस मैच में खुद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से बेहतरीन की उम्मीद थी लेकिन वह फ्लॉप नजर आये. लखनऊ के तरफ से  लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 44, तो वहीं आयुष बडोनी ने 33 गेंदों में 41 रन की सबसे ज्यादा रन बनाए. मिचेल मार्श महज शून्य पर आउट हो गए.

टीम में कोई कुछ ज्यादा नहीं कर पाया एक समय लागा स्कोर 150 के आस पास सिमट जायेगी हालाँकि अब्दुल समद की बेहतरीन पारी ने 12 गेंद में 27 रन बनाये. पंजाब के तरफ से प्रभसिमरन सिंह की पारी ही लखनऊ से जीत छीन ली. मैच के बाद लखनऊ के  कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस हार पर भी बोला, उन्होंने कहा कि,

“यह (कुल) पर्याप्त नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए, लेकिन यह खेल का एक अभिन्न अंग है. अभी भी अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं. जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी खेल को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. विचार धीमा विकेट पाने का था. मुझे लगता है कि धीमी गेंदें टिक रही थीं. हमें इस खेल से सीखना है और आगे बढ़ना है. बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं, ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.”

ALSO READ:LSG vs PBKS: ‘इतना चुना सही है या और लगाऊ..’, 27 करोड़ लेकर लगातार तीसरी बार फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, 2 रन पर आउट होते बरसे मीम्स