Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का अब आखिर दौर में सभी टीमें पहुँच चुकी है. जहाँ कई टीम बाहर हो चुकी है. वही प्लेऑफ की रेस में अंतिम जगह के लिए तीन टीमें में जबरदस्त टक्कर चल रही है. उसी क्रम में सोमवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एकाना के मैदान में खेला गया. जहाँ SRH की टीम बाहर हो चुकी है वही लखनऊ अभी भी लड़ायी में बनी हुई है इसलिए यह मैच बेहद ही अहम् था. ऐसे में एक बार फिर टीम को कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जो आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी है उसे प्रदर्शन की उम्मीद थी.
Rishabh Pant का खराब प्रदर्शन जारी
लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन कप्तान (Rishabh Pant) का बल्ला एक बार फिर निराश किया. टीम को मिचेल मार्श और एडम मारकर्म ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. लेकिन कप्तान ऋषभ पंत के बार फिर 7 रन बनाकर ही आउट हुए. टीम के लिए कुछ ख़ास योगदान नहीं कर सके. हालाँकि लखनऊ ने 200 के स्कोर तक पहुँच गयी. लेकिन एक बार फिर LSG के मालिक संजीव गोएंका को निराश हिते हुए भ देखा गया.
बात दें, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 27 करोड़ में बिकने के बाद उनकी पारी की बात करे तो बेहद ही खराब रहा है. इस सत्र के 12 मैचों में 100 से कम की स्ट्राइक-रेट और 12.80 की औसत से 128 रन ही बनाए हैं. ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उन्होंने 12 मैचों में 135 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए हैं. ब्रेक के बाद शुरू हो रहे आईपीएल में एक बार फिर पंत फ्लॉप नजर आये. पंत (Rishabh Pant) के खराब प्रदर्शन के बाद ही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे है. आइये देखे फैंस के रिएक्शन.
Rishabh Pant#LSGvSRH pic.twitter.com/un6CfP7HHZ
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) May 19, 2025
🚨BIG BREAKING: Punjab Kings offered 33 Crores to Rishabh Pant to stay at LSG. pic.twitter.com/OYNBRFrNOq
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) May 19, 2025
Rishabh Pant vs Sanjiv Goenka pic.twitter.com/MRttkM9ASg
— SagarBaazi (@sagar_baazi) May 19, 2025
Rishabh Pant pic.twitter.com/oUpdlJKLGo
— maithun (@Being_Humor) May 19, 2025