भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज (Rishabh Pant) को जब उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया तो सभी बिल्कुल ही हैरान रह गए। क्रिकेट जगत के सभी दिग्गज इस पीछे की वजह जानने के लिए उत्साहित थे। अब इस फैसले के मात्र 2 दिन के बाद ही इस राज से पर्दा उठ गया है। फ्रेंचाइजी और कप्तान में इस बात को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी।
Rishabh Pant को दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिलीज
विकेटकीपर बल्लेबाज (Rishabh Pant) मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। जिसके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसको लेकर ही पिछले 2 दिन से अफवाहों का बाजार गर्म था। अब इस राज से पर्दा हट गया है। सूत्रों की मानें तो पंत सौरव गांगुली और रिकी पोटिंग की जगह वेणुगोपाल राव और हेमांग बदानी के टीम में आने से बहुत ज्यादा खुश नहीं थे।
टीम मैनेजमेंट में इन 2 पूर्व खिलाड़ियों को ला कर फ्रेंचाइजी अपने कप्तान के कद को छोटा करना चाहती थी, जिस फैसले के कारण ही (Rishabh Pant) ने टीम छोड़ने का मन बना लिया था। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत की जगह अक्षर पटेल को कप्तान बनाना चाहती थी। जिसके कारण पंत ने 2016 से चले आ रहे इस रिश्ते को खत्म कर दिया।
कई फ्रेंचाइजियों की है ऋषभ पंत पर नजर
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज करके अब बड़ी गलती कर दी है, क्योंकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी के पीछे भागने को तैयार है। जिसके कारण ही अब कहा जा रहा है कि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी पंत पर बड़ा दांव खेलने को तैयार है।
जिसके कारण ऋषभ पंत पर बोली इस बार के ऑक्शन में 25 करोड़ तक भी जा सकती है। पंत विकेटकीपिंग और कप्तानी के साथ ही साथ मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में हर टीम उनको अपने साथ जोड़ने की पूरी तैयारी करेगी। पंत का कद बड़ा होने के कारण अब उनपर ब्रांड्स की भी नजर रहने वाली है।