Rishabh Pant: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब जीता उसके बाद भारतीय टीम (Team India) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का नया कोच बनाया. गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं उनकी तुलना राहुल द्रविड़ से होने लगी है.
राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के बीच तुलना की वजह दोनों का स्वभाव है. एक तरफ गौतम गंभीर जहां आक्रामक अंदाज के हैं, वहीं राहुल द्रविड़ काफी शांत स्वभाव के थे. अब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दोनों में अंतर बताया है.
गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ को लेकर क्या बोले Rishabh Pant?
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अभी हाल ही में जियों सिनेमा को इंटरव्यू दिया इस दौरान उनसे राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर से जुड़ा सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि
“मुझे लगता है कि राहुल भाई काफी बैलेंस थे, एक इंसान के तौर पर भी एक कोच के तौर पर भी. ये अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है, क्योंकि क्रिकेट में पॉजिटिव हो सकते हैं. ये इंसान पर निर्भर करता है कि वह पॉजिटिव की तरफ ध्यान देना चाहता है या नेगेटिव की तरफ.”
वहीं गौतम गंभीर के बारे में बात करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि
“गौती भाई ज्यादा एग्रेसिव हैं. टीम को हर मैच जीतना है, वह इस बारे में एकतरफा हैं, लेकिन आपको सही बैलेंस खोजने और सुधार करने की जरूरत होती है. ये इंटरनेशनल क्रिकेट का बेस्ट पार्ट है.”
बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा भारत: ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर बात की और कहा कि टीम इंडिया अपने विरोधी टीम को हल्के में नहीं लेगी.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि
“पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी एशियाई टीमें एशिया में अच्छा खेल दिखाती हैं, क्योंकि उनको यहां के हालात का पता है. भारतीय क्रिकेट टीम के तौर पर हम सिर्फ अपने खेल के स्टैंडर्ड पर ध्यान देते हैं कि कैसे हम सुधार कर सकते हैं. चाहे सामने वाली टीम कोई भी हो, हम हर किसी के सामने एक ही इंटेनसिटी से खेलने की कोशिश करते हैं.”
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में चैम्पियन बनी थी टीम इंडिया
गौतम गंभीर का कार्यकाल अभी शुरू हुआ है. गौतम गंभीर आईसीसी विश्व कप 2027 तक भारतीय टीम के कोच रहेंगे. वहीं राहुल द्रविड़ ने 2021 में भारतीय टीम का कार्यभार संभाला था और आईसीसी विश्व कप 2023 तक वो टीम इंडिया के कोच रहने वाले थे, लेकिन बीसीसीआई ने 6 महीने के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था और उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया.