Ricky Ponting: दुनिया भर के क्रिकेट के दिग्गजों के बीच एक नाम रिकी पोंटिंग को कौन नहीं जानता होगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों को देख चुके है खेल चुके है. अब उन्होंने ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग XI का चुनाव किया है. उन्होंने इस लिस्ट कई महान खिलाड़ियों को शामिल किया है.
वही उनके प्लेइंग XI में भारतीय खिलाड़ी में केवल एक खिलाड़ी को चुना है. यहाँ तक उन्होंने विकेटकीपर में धोनी को भी बाहर रखा है. आइये जानते है दुनिया के उन महान खिलाड़ियों के नाम जिनको पोंटिंग ने अपने प्लेइंग xi रखा है.
Ricky Ponting ने इस भारतीय खिलाड़ी को प्लेइंग XI में दी जगह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ओपनिंग के लिए अपने ही देश के मैथ्यू हेडन को चुना उनके साथ देने के लिए जस्टिन लैंगर को जगह दी. वही आगे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को नंबर 3 और भारत के महज एक महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. वही नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) को चुना.
इस दिग्गज को बनाया प्लेइंग XI का कप्तान
पोंटिंग ने अपने प्लेइंग XI में बतौर कप्तान और नंबर 6 के लिए सबसे दिग्गज खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाड़ी कुमार संगाकारा को चुना है. वही विकेटकीपिंग के लिए संगाकारा को तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने सबकी चौंकाते हुए महेंद्र सिंह धोनी को भी बाहर रखा, और विकेटकीपिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया के ही महान बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को चुना है.
पाकिस्तान के इस एक खिलाड़ी को दिया जगह
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपनी गेंदबाजी लाइनअप में पाकिस्तान महज एक खिलाड़ी को रखते हुए गेंदबाज चुना है (Pakistan) वह है पाक गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram), वही आगे ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) और वेस्टइंडीज के कर्टली एंब्रोस (Curtly Ambrose) को बतौर तेज गेंदबाज चुना है. स्पिन गेंदबाज के लिए उन्होंने सिर्फ शेन वार्न को जगह दी है.
ऐसी है रिकी पोंटिंग की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग XI
मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, जैक कैलिस, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, कर्टली एंब्रोस, वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा.