RCB
RCB

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और और गुजरात टाइटन के बीच चिन्नास्वामी के मैदान में भिड़ंत हुई. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. और RCB पर कहर बनकर टूट गयी. गुजरात की गेंदबाजी में बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद सिराज भी शामिल थे उन्होंने अपने पूर्व टीम के खिलाफ कहर मचा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज जबरदस्त फ्लॉप नजर आई. आरसीबी की टीम ने अपने पहले 6 ओवर्स में ही तीन विकेट गंवा दिए. मोहम्मद सिराज का इस मैच में गेंद से अब तक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. सिराज ने पावरप्ले में कुल 2 विकेट अपने नाम किए . सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.

सिराज ने RCB पर बरपाया कहर, फैंस ने खूब बनाये मीम्स

मोहम्मद सिराज लम्बे समय से RCB के लिए खेलते रहे और विराट कोहली से भी उनका जिगरी सम्बन्ध रहा लेकिन इस मैच में तो मानो वह बदला लेने के लिए उतरे . सिराज का पिछले कुछ खास नहीं रहा उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा. लेकिन जबसे आईपीएल शुरू हुआ उन्होंने भी अपनी गेंदबाजी में धार वापस पा लिया है. उन्होने RCB के मुख्य 3 बल्लेबाज को आउट कर पहले ही कमजोर कर रखा. उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट , और देवदत्त को बोल्ड किया. अपनी पुराणी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ ऐसा प्रदर्शन देख फैंस ने जमकर मीम्स भी बनाया.

 

ALSO READ:मुंबई को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने बीच आईपीएल किया टीम बदलने का फैसला, इस टीम का होंगे हिस्सा