सिराजRCB vs GT: कोहली की टीम पर टूटा सिराज का कहर, आशीष नेहरा के इस मास्टरमाइंड के दम गुजरात ने जीता 8 विकेट से मैच
RCB vs GT: कोहली की टीम पर टूटा सिराज का कहर, आशीष नेहरा के इस मास्टरमाइंड के दम गुजरात ने जीता 8 विकेट से मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच चिन्नस्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. और बैंगलोर की टीम के बल्लेबाज की एक ना चलने दी. मोहम्मद सिराज अपने पूर्व फ्रेंचाइजी [पर जहर बनकर टूट पड़े. RCB की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई. लिविंगस्टोन की दमदार बल्लेबाजी की मदद से RCB ने 169 रन का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में खड़ा कर सका. जवाब गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य कको आसानी से महज 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कार लिया और 8 विकेट से RCB को उनके घर में ही शिकस्त दिया.

सिराज ने RCB से लिया बदल, लिविंगस्टोन ने बचायी इज्जत

टॉस हारने के बाद RCB की टॉप आर्डर बल्लेबाजी फ्लॉप नजर आई. और पॉवरप्ले में ही 4 विकेट 45 रन पर गंवा दिए थे. फिल साल्ट 14 रन विराट कोहली 7 और देवदत्त 4 रन ही बना सके. वहीं फिर लियम लिविंगस्टन ने एक छोर से आरसीबी की पारी को संभालते हुए 40 गेंदों में 54 रनों की अहम पारी खेली तो वहीं अंतिम ओवर्स में बल्लेबाजी करने उतरे टिम डेविड ने 32 रन बनाए जिसके दम पर आरसीबी की टीम 20 ओवर्स में 169 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही। वहीं गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने तीन जबकि साईं किशोर ने 2 विकेट चटकाये.

बटलर के ताबड़तोड़ पारी की मदद से आसानी से जीती गुजरात

गुजरात टाइटंस की टीम को आरसीबी के खिलाफ मैच में 170 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 32 के स्कोर पर पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा था, जो सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से साईं सुदर्शन को जोस बटलर का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर्स में जहां टीम का स्कोर 42 रनों तक पहुंचाया तो वहीं इसके बाद दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी देखने को मिली। साईं सुदर्शन 36 गेंदों में 49 रनों की पारी खेलकर आउट हुए तो वहीं बटलर ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे.

ALSO READ:IPL 2025 में मिला नया ज़हीर खान, टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री, डेब्यू मैच में ही मचा चुका है कोहराम