IPL 2025 के 18वें सीजन में बीते दिन SRH ने RCB को 42 रनों से हरा दिया जिसके बाद RCB दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गई है। वही इस मुकाबले में RCB के कप्तान रजट पाटीदार मुकाबला ने खेले थे। जिसके चलते कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को सौंपी गई थी। जिसमें SRH ने पहले बल्ले बाजी करके RCB को 232 रनों का टारगेंट दिया लेकिन RCB 189 रन बना कर ही सिमट गई है। टीम की हार के बाद कप्तान जितेश शर्मा का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है साथ में इस बयान को सुनने के बाद फैंस चौंक रहे है।
जितेश ने बयान में बोला यह मैच हारना अच्छा रहा :
जितेश शर्मा ने SRH से हार के बाद चौंकाने वाला बयान दिया है बनाय में उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि 20 से 30 रन ज्यादा बन गए थे। SRH के अटैकिंग बल्ले बाजी के सामने हमारे पास कोई और रास्ता ही नहीं था। इसकी के साथ ही जितेश ने कहा कि मुझे लगता है कि इंटेंसिटी में कमी थी। लेकिन यह मैच हारना अच्छा रहा। मैं आउट होने से उतना निकाश नहीं हुआ। इसी के साथ ही मुझे टिम डेविड की इंजरी के बारें में भी अभी कोई जानकारी नहीं है कि वह इस वक्त किस स्थिति में हैं।
जितेश ने कहा कि इस हार के बाद टीम कर सकती अच्छी वापसी :
इतना कहने के बाद एक बार फिर उन्होंने कहा कि मुझे लगा है यह मैच हारना अच्छा रहा था। इसकी के आगे जितेश शर्मा ने कहा कि मुझे यह बात अच्छी लगी कि हमारे टीम मेट काफी अच्छी बल्ले बाजी कर रहे थे। इसी के साथ गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। इस हार के बाद मुझे यह उम्मीद है कि यह हार हमारे लिए अच्छी है हम आने वाले मैचों में और अधिक कमाल की वापसी कर सकते हैं।
टॉप 2 में पहुंचने के लिए टीम दूसरे मुकाबले पर है निर्भर :
बीते दिन SRH से हार के बाद RCB के लिए अब प्लेऑफ मैचों में पहले टॉप 2 में पर फिनिश करना काफी मुश्किल होने वाला है। बता दें कि RCB का अभी आखिरी मुकाबला LSG के साथ बाकी है जिसे टीम को हर हालत में जीतना होगा।