इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18 में संस्करण में आरसीबी को जीत का ताज पहनने वाले ने जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया। उनके धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत जहां आरसीबी (RCB) ने आईपीएल का खिताब जीतने का काम किया, तो वहीं आईपीएल में जलवा बिखरने के बाद अब जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) अपनी टीम बदलने का मन बना रहे हैं। बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टीम को बदलने का मन बनाया है किस टीम का हिस्सा बनेगे जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) आइए जानते हैं।
आरसीबी को छोड़ इस टीम का हिस्सा बनेंगे Jitesh Sharma
दरअसल आरसीबी टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज Jitesh Sharma अब घरेलू सीजन में अपनी टीम बदलने का मन बना रहे हैं। बता रहे हैं कि घरेलू क्रिकेट में जितेश बड़ौदा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक जितेश पिछले काफी समय से बड़ौदा की टीम में जाने का प्लान कर रहे थे बड़ौदा के कप्तान कुणाल पांड्या हैं और दोनों आईपीएल में आरसीबी के लिए ही खेलते हैं। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और इसी वजह से जितेश को टीम बदलने में कोई भी परेशानी नहीं हो रही है।
इस वजह से लिया टीम को छोड़ने का फैसला
31 साल के जितेश को रणजी ट्रॉफी 2024 और 25 में ज्यादा मुकाबला खेलने को नहीं मिले थे। विदर्भ के कप्तान अक्षय के बैकअप के तौर पर वह टीम का हिस्सा बनकर रह गए थे। लगातार मौके ना मिलने की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया।
हालांकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में जब करुण नायक को इस टीम का कप्तान बनाया गया तो उन्होंने कुछ मुकाबले में जितेश को खेलने का मौका दिया था लेकिन वैसे भी टीम के रेगुलर सदस्य नहीं बन पाए।
आरसीबी के एक और खिलाड़ी ने बदली अपनी टीम
हालांकि जितेश के अलावा आरसीबी टीम के एक और खिलाड़ी स्वप्निल सिंह ने घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम बदलने का बड़ा फैसला लिया।
वह त्रिपुरा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे स्वप्निल कि अगर बात करें तो वह रणजी ट्रॉफी 2024 25 में उत्तराखंड टीम का हिस्सा थे उन्होंने पांच मैचों में 18 विकेट लिए थे लेकिन अब वह एक नई टीम के साथ मैदान पर दिखाई देंगे।