आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच आज ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) की टीम के बीच खेला गया, जहां टॉस जीतकर आरसीबी (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं टॉस हारने के बाद केकेआर (KKR) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाया.
केकेआर (KKR) द्वारा दिए गये इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने मात्र 16.2 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है.
अजिंक्य रहाणे के अर्द्धशतक की बदौलत KKR ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर (KKR) के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की, क्विंटन डी कॉक सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए. अजिंक्य रहाणे ने सुनील नरेन के साथ मिलकर केकेआर की पारी को संभाला.
अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने साथ मिलकर 103 रनों की साझेदारी निभाई. इस दौरान सुनील नरेन 44 रन बनाकर आउट हुए. सुनील नरेन ने मात्र 26 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रन बनाए, अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 में अर्द्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
वहीं इसके बाद सिर्फ अंगकृष रघुवंशी ही 22 गेंदों में 30 रनों की पारी खेल सके. वहीं रिंकू सिंह ने 12 रन बनाए. बाकी का कोई भी बल्लेबाज 10 रनों के आंकड़े को नही छु सका और केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 174 रन ही बना सकी.
आरसीबी के लिए क्रुनाल पंड्या ने 3, जोश हेजलवुड ने 2 और यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को 1-1 विकेट मिले.
RCB ने विराट कोहली और फिल साल्ट की वजह से जीता मैच
केकेआर (KKR) द्वारा दिए गये 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की. फिल साल्ट और विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले ही गेंद से तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. इस दौरान ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने मात्र 25 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. फिल साल्ट ने मात्र 31 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रन बनाए.
फिल साल्ट के आउट होने के बाद देवदत्त पड्डीकल बल्लेबाजी के लिए जो 10 गेंदों में 10 रनों की धीमी पारी खेलकर सुनील नरेन का शिकार बने. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार बल्लेबाजी के लिए आए और उसी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की, जिस अंदाज में फिल साल्ट बल्लेबाजी कर रहे थे.
रजत पाटीदार ने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की, जिसमे 34 रन रजत पाटीदार के बल्ले से निकले. इस दौरान आरसीबी के कप्तान ने मात्र 16 गेंदों का सामना किया. रजत पाटीदार के बल्ले से 5 चौके और 1 छक्के निकले. आरसीबी के लिए मैच को विराट कोहली और लियाम लिविंगस्टोन ने किया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 3 ओवर शेष रहते ही मैच को आपने नाम कर लिया.
केकेआर (KKR) के लिए वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 1-1 विकेट मिले.