Posted inन्यूज, बिजनेस

1 सितंबर से RBI ने बदले बैंक में न्यूनतम बैलेंस के नियम, अब हर हाल में खाते में रखने होंगे इतने रूपये

RBI Bank Minimum balance
1 सितंबर से RBI ने बदले बैंक में न्यूनतम बैलेंस के नियम, अब हर हाल में खाते में रखने होंगे इतने रूपये

RBI: भारत में जनसंख्या विस्तार के साथ डीजिटल दुनिया का विस्तार बढ़ता जा रहा है। इसी के साथ साथ ही भारत की बैकिंग में सेवाओं में भी समय के साथ काफी विस्तार होता जा रहा है। इसके अलावा सभी बैंक फ्रॉड को ज्यादा से ज्यादा कम करने के लिए कुछ खास नियम भी लाती रही है, जिससे उनके खाता धारकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

मौजूदा समय में सभी खाताधारको के लिए न्यूनतम बैलेंस को समझना काफी ज्यादा आसान हो गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में कुछ बैकों ने अपने न्यूनतम बैलेंस में संशोधन किए हैं, जिसके बाद खाताधारकों पर इसका काफी प्रभाव पड़ने वाला है, तो आइए आपको भी इन बैंकों के बारे में जानकारी देते हैं।

जनधन योजना और ग्रामीण खाता धारकों को विशेष सुविधा

अगर आप मौजूदा समय में PM जनधन योजना के अंतर्गत चलाए जाने वाले खाते का प्रयोग कर रहे हैं, तो आपको किसी तरह की परेशानी नही होने वाली है, क्योकि इन खाता धारकों को सबसे ज्यादा छूट प्राप्त है।

इसी के साथ इन सभी खाताधारकों को शून्य बैलेंस की सुविधा भी मिल रही है। यानी इन खाता धारकों के अकाउंट में एक भी रुपये नही होगा, तब भी इनकों एक भी रुपया चार्ज नही देना होगा।

RBI: प्राइवेट बैंको ने किए बदलाव

भारतीय नागरिक अपनी निजी जरुरतों को पूरा करने के लिए प्राइवेट बैंक में खाता खुलावा कर उसमें पैस जमा करते हैं, लेकिन अब इन बैंक ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें सबसे पहली बैंक ICICI बैंक का नाम शामिल है।

दरअसल इस बैंक ने अपने व्यापाक नीति में बदलाव किया है, जिसके तहर इस बैंक के खाता धारकों को अपने खाते में कम से कम 1 हजार रुपये की राशि रखनी होती थी। अगर पैसे इससे कम होते हैं, तो बैंक चार्ज लगा सकती है, लेकिन अब इस राशि को 5 गुना ज्यादा कर दिया गया है, जिसके बाद खाता धारक काफी ज्यादा परेशान और गुस्सा भी हैं।

RBI ने बनाई सरकारी बैंको के लिए रणनीति

प्राइवेट बैंक से साथ-साथ सरकारी बैंक ने भी अपने नियमों में बदलाव किए हैं। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक शामिल है।

इन बैंको के सभी खाताधारकों को अपने खाते में न्यूनतम राशि एक हाजर रुपये रखना है। अगर एक हजार रुपये से कम की राशि रखते हैं, तो यह सभी अपने खाताधारकों पर एक्सट्रा चार्ज लगा सकती है।

RBI के नियमानुसार खाता बंद होने से पहले मिलेगी सूचना

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से RBI ने सभी को इस बारे में जानकारी दी है कि किसी भी खाताधारक के खाते को बंद करने से पहले उन्हें सूचना प्रदान की जाएगी।

RBI के नियमानुसार ये सूचना खाताधारक के खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, E MAIL, डाक के माध्यम से भी जाने वाली है, जिससे खाता धारक अपने खाते में पैसा जमा करके अपने खाते को बंद होने से बचा सके।

ALSO READ: सूर्या नहीं गिल कप्तान, ईशान-श्रेयस की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम भरेगी उड़ान

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...