Posted inन्यूज, बिजनेस

500 के नोट पर RBI ने जारी किया नया नियम, पालन न करने वाले व्यक्ति को मिलेगी कारावास, जाने क्या है नियम

500 के नोट पर RBI ने जारी किया नया नियम, पालन न करने वाले व्यक्ति को मिलेगी कारावास, जाने क्या है नियम
500 के नोट पर RBI ने जारी किया नया नियम, पालन न करने वाले व्यक्ति को मिलेगी कारावास, जाने क्या है नियम

RBI यानी कि भारतीय रिज़र्व बैंक समय-समय पर अपने नियमों में कई बड़े बदलाव करती रहती है। एक बार फिर से RBI ने 500 कि नोट को लेकर नियम में बदलाव किए है। इस नियम के तहत अगर आप के पास भी 500 के पूराने नोट है कि उन्हें शाखा में तुरंत ही जमा करना है। अगर आप इस नियम का उलखन करते है तो आप के ऊपर कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ बड़ा दंड भी लगाया जा सकता है। तो अगर आपके पास भी 500 का पूरा नोट है तो आइए हम आपको RBI के इस नए नियम के बारे में पूरी जानकारी देते है जिससे आप भी कानूनी कार्यवाही से अपने आप को बचा सकते हैं।

लेन देन कि सीमा में हुआ बदलाव :

सूत्रों के मुताबित RBI ने लेन देन के नियम में भी बदलाव किए है। इन नियमों के बदलाव के तहत अगर आप किसी तरह का लेन-देन करते है तो उसकी अधिकतम सीम केवल 10 हजार रुपये तय कि गई है। अगर आपको इससे ज्यादा का लेन-देन करना है तो वह आप 500 के नोट में नही कर सकते है। यानी कि 500 कि नोट से केवल आप 10 हजार रुपये का ही लेन-देन कर सकते हैं।

अगर आपको इससे ज्यादा का लेन देने करना है तो आपको अन्य नोटों का इस्तेमाल करना होगा। इसी के साथ ही एक नियम यह भी लागू किया गया है कि आपके द्वारा किए गए 500 रुपये के नोट के लेने-देन वाले पैसों को चेक किया जाएगा। ऐसे में अगर आपका एक भी नोट नकली निकल जाता है तो आप पर कानूनी कार्यवाही कि जाएगी।

ऐसे जमा कर सकते है 500 कि नोट :

अगर आपके पास भी मौजूदा समय में 500 कि अधिक नोटे है और उन्हें बैंक में जमा करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले RBI के डिजिटल ऐप्स पर जाना होगा। जहां पर आपको नोट जमा करने के लिए आवेदन करना होगा और उसमें मांगी जाने वाली जानकारी को सावधानी पूर्वक भरना होगा। आवेदन होने के बाद आप अपने सभी 500 के नोट जमा कर सकते हैं। ॉ

नकली नोट पाए जाने पर होगी कार्यवाही :

हाल ही में एक रिपोर्ट के माध्यम से RBI ने भारतीय नागरिकों को इस बात कि जानकारी दी है कि अगर 1 सितंबर 2025 के बाद किसी भी नागरिक के पास 500 के नकली नोट पाएं जाते है यह फिर कोई व्यक्ति नकली नोट को मार्केट में चलाते हुए पाया जाता है तो ऐसे में उसे जेल और जुर्माना लगाया जा सकता है। इस लिए आपको जल्द से जल्द  अपने नोट को बैंक में जमा कर देना होगा।

ALSO READ:Asia Cup 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया में एंट्री, कोच गंभीर के साथ इस भूमिका में आएंगे नजर

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...