rajat patidar on virat kohli
IPL 2025 के लिए RCB का कप्तान बनने के बाद रजत पाटीदार ने तोड़ी चुप्पी, कहा "मेरे और विराट में से एक को....

Rajat Patidar: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम ने अपने नये कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ी को नजरअंदाज करके रजत पाटीदार (Rajat Patidar) जैसे युवा खिलाड़ी को अपनी टीम का कप्तान बना दिया है. रजत पाटीदार की बात करें तो वो आईपीएल 2021 से ही आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं.

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने आरसीबी का कप्तान बनने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान रजत पाटीदार ने जो कुछ भी कहा है वो आरसीबी के फैंस को काफी पसंद आ रहा है. रजत पाटीदार ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं, इसका वीडियो आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

Rajat Patidar ने फैंस को दिया कप्तान बनाने का पूरा श्रेय

आईपीएल 2021 में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू किया था. इसके बाद वो आईपीएल 2022 और आईपीएल 2024 में फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में खेलते हुए नजर आए थे. आईपीएल 2023 में इंजरी की वजह से रजत पाटीदार फ्रेंचाइजी के लिए नही खेल सके थे. अब आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम का कप्तान बना दिया है.

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का कप्तान बनाए जाने के बाद कहा कि

“कई दिग्गजों ने आरसीबी की कप्तानी की है और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मैं आरसीबी का कप्तान बना हूं. मेरा कप्तानी करने का अंदाज थोड़ा अलग है. मैं परिस्थितियों के हिसाब से निर्णय लेता हूं. मैं शांत रहता हूं और स्थिति को समझकर फैसले लेता हूं. मैं खुद को ज्यादा एक्सप्रेस नहीं करता और प्रेशर की स्थिति में भी शांत रहता हूं, घबराता नहीं हूं. यही मेरी ताकत है.”

मै भावुक हो गया था: रजत पाटीदार

आईपीएल 2025 के लिए फाफ डू प्लेसिस के जगह आरसीबी का कप्तान बनाए जाने के बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने खुलासा किया कि वो बेहद भावुक हो गये थे. रजत पाटीदार ने कहा कि

“रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में बहुत सारे विदेशी और भारतीय अनुभवी खिलाड़ी हैं, और मैं आरसीबी का कप्तान बना हूं, तो जाहिर तौर पर इन खिलाड़ियों से मुझे इनपुट मिलेगा, जो कप्तानी के रोल में मेरी मदद करेगा. मैं बहुत खुश हूं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस ने पिछले तीन-चार सालों में मुझे इतना प्यार और सपोर्ट दिया है.”

रजत पाटीदार ने आगे कहा कि

“मैं आरसीबी की टीम के लिए खेलने पर आभारी और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मेरा यहां तक का सफर आसान नहीं रहा. इसमें काफी उतार-चढ़ाव आए, 2021 में जब मैं आरसीबी में शामिल हुआ था, तब मुझे मौका मिला, लेकिन 2022 में मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं चुना. उस वक्त मैं थोड़ा इमोशनल हो गया था और सोचता था कि मुझे दूसरा मौका मिलेगा या नहीं, लेकिन आरसीबी ने मुझे रिप्लेसमेंट के रूप में चुना, जिससे मुझे लगने लगा कि इतना कुछ हुआ है तो आगे भी कुछ अच्छा ही होगा. मैं शुक्रगुजार हूं कि आरसीबी ने मुझे दूसरा मौका दिया.”

कप्तान बनने के बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रजत पाटीदार के इस वीडियो को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

ALSO READ: IPL 2025 के लिए अब तक 8 टीमों के कप्तान हुए फाइनल, एक नजर में देखें सभी टीमों के कप्तान का नाम, रेस में हैं ये 2 खिलाड़ी