Rajat Patidar: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज आज केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) की टीम के बीच मैच से हुआ, जहां आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली केकेआर ने 174 रन बनाए. इसके जवाब में विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी ने 16.2 ओवर में इस मैच को अपने नाम कर लिया.
केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद अपने पहले मैच में कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इस जीत का पूरा श्रेय अपने साथी खिलाड़ियों को दिया. केकेआर के खिलाफ जीत के बाद रजत पाटीदार ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Rajat Patidar पहली जीत से हैं बेहद खुश
आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार पहले ही मैच में मिली जीत से बेहद खुश हैं. रजत पाटीदार ने इस मैच में मिली जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि
“यह एक ऐसा मैदान है जिसे मैं जानता हूं और मैं इन लोगों (KKR) को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. हां, ऐसा हुआ (दूसरी पारी में गेंद अच्छी तरह से आई) और आपको बस खड़े होकर गेंद को हिट करना था. इससे फर्क पड़ता है. यही बात हमने एक बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में कही, रिजल्ट से बहुत खुश हूं.”
रजत पाटीदार ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इस जीत का पूरा श्रेय अपने 2 गेंदबाज सुयश शर्मा और क्रुनाल पंड्या को दिया. रजत पाटीदार ने इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“दबाव तो था, लेकिन मेरे लिए यह अच्छा दिन था. अगर हम इसी तरह जीतते रहे, तो यह अच्छा दिन होगा. मेरे लिए यह बिलकुल स्पष्ट था – मुझे सुयश के रन देने से कोई परेशानी नहीं है, वह हमारा मुख्य विकेट लेने वाला गेंदबाज था, इसलिए मैंने उसका समर्थन किया.”
क्रुनाल पंड्या और सुयश को इस जीत का श्रेय देते हुए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा कि
“सारा श्रेय दोनों गेंदबाजों को जाता है, 13 ओवरों से ही उन्होंने साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया. विकेट लेने की मानसिकता वाकई कमाल की थी.”
वहीं टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए रजत पाटीदार ने कहा कि
“जब आपके पास उनके जैसा खिलाड़ी होता है, तो यह वाकई शानदार होता है, यह मेरे लिए खेल के महान खिलाड़ियों में से एक से सीखने का एक शानदार अवसर है.”
(हर्षित की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर उनके शॉट के बारे में)
“वह पहले से तय शॉट था, मैं कवर्स के ऊपर से जा रहा था, गेंद पीछे की ओर आई और यह अपने आप चली गई.”